MHT CET Result 2024: एमएचटी सीईटी परिणाम में 13 छात्रों ने 100 प्रतिशत स्कोर किया हासिल, टॉपर्स लिस्ट जांचें

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर एमएचटी सीईटी 2024 टॉपर्स की सूची देख सकते हैं।

एमएचटी सीईटी टॉपर्स लिस्ट 2024 पीसीबी एवं पीसीएम ग्रुप के लिए जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमएचटी सीईटी टॉपर्स लिस्ट 2024 पीसीबी एवं पीसीएम ग्रुप के लिए जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 17, 2024 | 08:51 AM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने 16 जून को पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ ) और पीसीबी (फिजिक्स, केमिस्टी, बायोलॉजी) के लिए एमएचटी सीईटी परिणाम 2024 के साथ टॉपर लिस्ट और उनके प्रतिशत की घोषणा की है। इस साल, पीसीएम ग्रुप के 13 छात्रों ने 100 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर रिजल्ट के साथ ही MHT CET 2024 टॉपर्स सूची देख सकते हैं। MHT CET 2024 टॉपर्स सूची में छात्र का रोल नंबर, नाम, लिंग और श्रेणी के साथ-साथ उनके निवास का जिला और प्राप्त कुल अंक जैसे विवरण शामिल हैं।

एमएचटी सीईटी परीक्षा 2024 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे। एमएचटी सीईटी काउंसलिंग के दौरान एमएचटी सीईटी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को सीटों का आवंटन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट संस्थान की वेबसाइट देख सकते हैं।

Also readMHT CET Result 2024: एमएचटी सीईटी परिणाम cetcell.mahacet.org पर जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

MHT CET 2024: पीसीएम टॉपर्स लिस्ट

कैंडिडेट नीचे दी गई सारणी में एमएचटी सीईटी पीसीएम टॉपर्स सूची 2024 देख सकते हैं:

उम्मीदवार का नामअंक

हर्षवर्धन नवेंदु गुप्ता

100

पार्थ पद्मभूषण असति

100

प्रणव अरोड़ा

100

आर्यन दत्तात्रेय भूरे

100

प्रतिक्ष्या पाणिग्रही

100

घाटे अमलेश उमाकांत

100

साकोरकर शरण्या

100

आदित्य सिंह

100

प्रेरणा दीवान

100

मोक्ष निमेश पटेल

100


MHT CET 2024: पीसीबी टॉपर्स लिस्ट

कैंडिडेट नीचे दी गई सारणी में एमएचटी सीईटी पीसीबी टॉपर्स सूची 2024 देख सकते हैं:

उम्मीदवार का नामअंक

प्रथम विष्णुकांत गुप्ता

100

जोशी मृदुल समीर

100

छोटे श्रावणी कैलास

100

मोहम्मद इस्माइल नाइक

100

झा अभिषेक वीरेंद्र

100

आद्या दुर्गाप्रसाद हरिचंदन

100

रामतीर्थकर प्रतीक गजानन

100

आदित्य डगवार

100

सोहम भीमराव लगद

100

आराध्या महादेवराव सनप

100

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications