UGC NET June Session Exam 2024: यूजीसी नेट जून सत्र की परीक्षा कल, आवश्यक दस्तावेज और दिशा-निर्देश जानें

यूजीसी नेट जून सत्र की परीक्षा पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए देश भर में बनाए गए केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

यूजीसी नेट एग्जाम 18 जून को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूजीसी नेट एग्जाम 18 जून को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 17, 2024 | 10:31 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से कल यानी 18 जून 2024 को जून सत्र के लिए UGC NET एग्जाम 2024 आयोजित की जाएगी। एनटीए देश भर के 541 परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन यानी ओएमआर मोड में यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 आयोजित करेगा।

नेट जून सत्र परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना UGC NET जून एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। यूजीसी नेट प्रवेश पत्र 2024 डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

एजेंसी ने नोटिस में कहा कि, एनटीए डाक से UGC NET एडमिट कार्ड 2024 की हार्ड कॉपी नहीं भेजेगा, इसलिए उम्मीदवारों को नेट एडमिट कार्ड 2024 ऑनलाइन माध्यम में डाउनलोड करना होगा। UGC NET हाल टिकट के बिना उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Also readUGC NET 2024 Exam: यूजीसी नेट एग्जाम लास्ट मिनट तैयारी टिप्स जानें, परीक्षा 18 जून को

UGC NET Exam 2024: आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवारों को पहचान सत्यापन के लिए यूजीसी नेट जून 2024 एडमिट कार्ड के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई एक परीक्षा हाल में ले जाना अनिवार्य है:

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो।
  • पासपोर्ट।
  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • वोटर आई कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • आधार कार्ड आदि।

UGC NET Exam 2024: दिशा-निर्देश

नेट जून परीक्षा में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट को निम्नलिखित निर्देशों का पालन करना चाहिए:

  • यूजीसी नेट परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
  • यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 में दिए गए सभी निर्देशों का उम्मीदवारों को पालन करना चाहिए।
  • अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, गैजेट और अन्य सहायक उपकरण अपने साथ केंद्र पर लाने की अनुमति नहीं है।
  • परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने के बाद किसी भी स्थिति में उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • उम्मीदवारों को यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के दिन एक वैध मूल फोटो पहचान पत्र व एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी परीक्षा केंद्र पर ले जाना आवश्यक है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications