Saurabh Pandey | October 29, 2025 | 06:35 PM IST | 1 min read
यूपीएसएसएससी ने सहायक स्टोर कीपर और सहायक ग्रेड-तीन लिखित परीक्षा (मुख्य) के बाद टंकण परीक्षा के लिए 1526 अभ्यर्थियों के परिणाम एवं कट-ऑफ अंक को आयोग द्वारा अनुमोदित किया गया है।

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने असिस्टेंट स्टोरकीपर भर्ती परीक्षा के कटऑफ अंक जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से अपना कटऑफ अंक देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग ने सहायक स्टोर कीपर और सहायक ग्रेड-3 मुख्य परीक्षा के अंतर्गत विज्ञापित कुल 200 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा (मुख्य) के स्कोर के आधार पर टंकण परीक्षा के लिये पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का कट ऑफ अंक जारी किया है।
यूपीएसएसएससी ने सहायक स्टोर कीपर और सहायक ग्रेड-तीन लिखित परीक्षा (मुख्य) के बाद टंकण परीक्षा के लिए 1526 अभ्यर्थियों के परिणाम एवं कट-ऑफ अंक को आयोग द्वारा अनुमोदित किया गया है।
कैटेगरी | कट-ऑफ अंक |
|---|---|
अनारक्षित | 50.00 |
अनुसूचित जाति | 44.25 |
अनुसूचित जनजाति | 41.50 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 50.00 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 50.00 |
यूपीएसएसएससी ने सहायक स्टोर कीपर और सहायक ग्रेड-तीन भर्ती के लिए लिखित परीक्षा (मुख्य) 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी।