UPSC NDA, NA 1 Final Result 2024: यूपीएससी एनडीए, एनए 1 फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, 641 चयनित

यूपीएससी एनडीए और एनए 1 भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के अंक अंतिम परिणाम घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

इन सूचियों को तैयार करने में मेडिकल परीक्षाओं के परिणामों पर विचार नहीं किया गया है। (आधिकारिक वेबसाइट)
इन सूचियों को तैयार करने में मेडिकल परीक्षाओं के परिणामों पर विचार नहीं किया गया है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | October 25, 2024 | 10:11 AM IST

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I) का फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार एनडीए और एनए 1 परीक्षा 2024 में शामिल हुए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना फाइनल रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

सेना, नौसेना और वायु सेना में प्रवेश के लिए 21 अप्रैल, 2024 को यूपीएससी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और उसके बाद रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड एसएसबी द्वारा आयोजित साक्षात्कार के परिणामों के आधार पर कुल 641 उम्मीदवारों का चयन 153वें पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और 115वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) के लिए किया गया है।

UPSC NDA , NA 1 Final Result 2024: डाउनलोड का तरीका

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर यूपीएससी एनडीए और एनए 1 फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवारों को रोल नंबर और नाम मिलेंगे।
  • अब अपना विवरण चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • अब रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Also read SSC CPO Final Answer Key 2024: एसएससी सीपीओ फाइनल आंसर की ssc.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC NDA , NA 1 Final Result 2024: टॉप 20 मेरिट लिस्ट

यूपीएससी एनडीए, एनए 1 परीक्षा में अरमानप्रीत ने टॉप किया है। टॉप 20 उम्मीदवारों की लिस्ट यहां देख सकते हैं।

उम्मीदवार का नाम

रोल नंबर

अरमानप्रीत सिंह

3552515

हार्दिक गर्ग

1442325

निखिल राज

1448255

उज्जवल ओला

0843400

ओम सेंगर

2645249

अग्रीम यादव

1445604

वैभव चौबे

0142019

अभिजीत रावत

1442991

मानव शर्मा

6643696

सुमीत नेगी

1441313

गौतम कुमार

8140580

मुड़िला सारण

12 1449325

सूर्य प्रकाश सिंह

1444105

करण राज

0343539

केशव सिंगला

3541000

वेंकटेश सी गडेनवर

0342941

सार्थक झा

1441069

सी लक्ष्मीकांत रेड्डी

1043787

स्पर्श कोठियाल

1444955

नील

1448397

आधिकारिक वेबसाइटों पर मिलेगी जानकारी

पाठ्यक्रमों के शुरू होने की तारीख के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को रक्षा मंत्रालय की वेबसाइटों यानी www.join Indianarmy.nic.in, www.join Indiannavy.gov.in और www.career Indianairforce.cdac.in पर जाने की सलाह दी जाती है। यूपीएससी की तरफ से कहा गया है कि इन सूचियों को तैयार करने में मेडिकल परीक्षाओं के परिणामों पर विचार नहीं किया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications