Abhay Pratap Singh | December 4, 2025 | 05:06 PM IST | 2 mins read
एलडीसीई 2026 परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में असिस्टेंट कमांडेंट (एग्जिक्यूटिव) के पदों को भरने के लिए चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं।

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2026 (LDCE Exam 2026) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि 23 दिसंबर तक यूपीएससी एलडीसीई 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड के अनुसार, आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, एनसीसी में ‘बी’ या ‘सी’ सर्टिफिकेट एक जरूरी योग्यता होगी। उम्मीदवार की उम्र 01 अगस्त, 2026 को 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
नोटिस में कहा गया कि, “ऑनलाइन जमा किए गए फॉर्म की हार्ड कॉपी नामित अधिकारियों से आवश्यक सर्टिफिकेशन के साथ सीआईएसएफ अथॉरिटी को ‘डायरेक्टर जनरल, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, 13, CGO कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड, नई दिल्ली-110003’ पते पर भेजना होगा। सत्यापन और आवेदन को आयोग को अग्रेषित करने के लिए प्रिंटआउट जमा करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी है।”
एलडीसीई 2026 परीक्षा 8 मार्च, 2026 को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में असिस्टेंट कमांडेंट (एग्जिक्यूटिव) के पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 20 रिक्त पद भरे जाएंगे, जिसमें सामान्य कैटेगरी के 16, एससी के 3 और एसटी का 1 पद शामिल है।
लिमिटेड डिपार्टमेंटल प्रतियोगी परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू है। चयन प्रक्रिया में 3 चरण शामिल हैं। लिखित परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को सीआईएसएफ द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण और चिकित्सा मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना जांच सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट यूपीएससी सीआईएसएफ एसी भर्ती 2026 के लिए एलडीसीई आवेदन पत्र भर सकते हैं: