UPSC IFS Mains 2025: यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा कार्यक्रम upsc.gov.in पर जारी, नवंबर में होगा आयोजन

Abhay Pratap Singh | September 18, 2025 | 07:27 AM IST | 2 mins read

यूपीएससी आईएफएस 2025 प्रीलिम्स एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट ही मेन्स एग्जाम में शामिल के लिए पात्र हैं।

यूपीएससी आईएफएस मेन्स 2025 एडमिट कार्ड उचित समय पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएससी आईएफएस मेन्स 2025 एडमिट कार्ड उचित समय पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2025 (IFS Mains 2025) का आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार, यूपीएससी आईएफएस मेन्स 2025 एग्जाम 16 से 23 नवंबर तक दो पालियों में तीन-तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा 2025 का कार्यक्रम आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। यूपीएससी आईएफएस मेन्स 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी आईएफएस एडमिट कार्ड उचित समय पर यूपीएससी की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट को एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर लाना होगा। साथ ही, हाल टिकट में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन भी करना होगा। यूपीएससी आईएफएस प्रीलिम्स एग्जाम में सफल कैंडिडेट ही मेन्स में शामिल होने के लिए पात्र हैं।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से यूपीएससी द्वारा 150 आईएफएस के पदों को भरा जाएगा। नवीनतम अपडेट और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को समय-समय पर यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

Also readUPSC CDS 2 2025 Question Paper: यूपीएससी सीडीएस 2 प्रश्न पत्र upsc.gov.in पर जारी, अंकन योजना जानें

UPSC IFS Mains 2025 Schedule: यूपीएससी आईएफएस मेन्स 2025 शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे सारणी में यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा 2025 का कार्यक्रम जांच सकते हैं:

तिथि व दिनप्रथम पाली - सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तकदूसरी पाली - दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक

16-11-2025 (रविवार)

सामान्य अंग्रेजी

सामान्य ज्ञान

17-11-2025 (सोमवार)

कोई परीक्षा नहीं (विश्राम दिवस)

कोई परीक्षा नहीं (विश्राम दिवस)

18-11-2025 (मंगलवार)

गणित पेपर-I / सांख्यिकी पेपर-I

गणित पेपर-II / सांख्यिकी पेपर-II

19-11-2025 (बुधवार)

सिविल इंजीनियरिंग पेपर-I / केमिकल इंजीनियरिंग पेपर-I / मैकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर-I / ज़ूलॉजी पेपर-I

सिविल इंजीनियरिंग पेपर-II / केमिकल इंजीनियरिंग पेपर-II / केमिकल इंजीनियरिंग पेपर-II / ज़ूलॉजी पेपर-II

20-11-2025 (गुरुवार)

कृषि इंजीनियरिंग पेपर-I / पशुपालन व पशु चिकित्सा विज्ञान पेपर-I / भौतिकी पेपर-I

कृषि इंजीनियरिंग पेपर-II / पशुपालन व पशु चिकित्सा विज्ञान पेपर-II / भौतिकी पेपर-II

21-11-2025 (शुक्रवार)

रसायन विज्ञान पेपर-I / वनस्पति विज्ञान पेपर-I

रसायन विज्ञान पेपर-II / वनस्पति विज्ञान पेपर-II

22-11-2025 (शनिवार)

भूविज्ञान पेपर-I

भूविज्ञान पेपर-II

23-11-2025 (रविवार)

कृषि विज्ञान पेपर-I / वानिकी विज्ञान पेपर-I

कृषि विज्ञान पेपर-II / वानिकी विज्ञान पेपर-II

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications