CISF Constable Admit Card: सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड जारी, 26 सितंबर को परीक्षा

Saurabh Pandey | September 17, 2025 | 10:37 PM IST | 1 min read

शारीरिक परीक्षण प्रक्रिया बायोमेट्रिक पंजीकरण से शुरू होती है, जिसके बाद एक ट्रायल टेस्ट होता है। ट्रायल टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को दक्षता परीक्षा और फिर शारीरिक मानक परीक्षा देनी होती है। लिखित परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए सभी शारीरिक चरणों को उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से सीआईएसएफ कांस्टेबल, ट्रेड्समैन के कुल 1161 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जानी है। (आधिकारिक वेबसाइट)
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से सीआईएसएफ कांस्टेबल, ट्रेड्समैन के कुल 1161 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जानी है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। फिजिकल टेस्ट के लिए पात्र उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सीआईएसएफ कांस्टेबल/ ट्रेड्समैन पीईटी, पीएसटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल - रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।

CISF Constable Tradesman Admit Card: एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  1. सीआईएसएफ भर्ती पोर्टल cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
  2. सीआईएसएफ कांस्टेबल, ट्रेड्समैन 2025 के लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब आवश्यक फील्ड में अपना पंजीकरण आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  4. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड देखने के लिए विवरण सबमिट करें।
  5. पीईटी और पीएसटी के दौरान उपयोग के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

CISF Constable PET-PST 2025: फिजिकल टेस्ट डेट

सीआईएसएफ कांस्टेबल, ट्रेड्समैन भर्ती 2024 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) का आयोजन 26 सितंबर 2025 को किया जाना है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ई - प्रवेश पत्र में दिए गए भर्ती केन्द्र पर नियत समय पर रिपोर्ट करें। भर्ती केन्द्र में बदलाव से संबंधित किसी भी अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

शारीरिक परीक्षण प्रक्रिया बायोमेट्रिक पंजीकरण से शुरू होती है, जिसके बाद एक ट्रायल टेस्ट होता है। ट्रायल टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को दक्षता परीक्षा और फिर शारीरिक मानक परीक्षा देनी होती है। लिखित परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए सभी शारीरिक चरणों को उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

Also read RSSB Patwari Answer Key 2025: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा आंसर की जारी, 18 से 20 सितंबर तक चैलेंज का मौका

CISF Constable PET-PST 2025: फिजिकल टेस्ट विवरण

जेंडर
न्यूनतम ऊंचाई
सीने का माप (सामान्य स्थिति)
सीने का माप (सांस भरते समय)
पुरुष
165 सेमी
78 सेमी
83 सेमी
महिला
155 सेमी
-
-
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications