Saurabh Pandey | February 7, 2024 | 04:55 PM IST | 1 min read
यूपीएससी ने आईईएस और आईएसएस परीक्षा के अंक जारी कर दिए हैं। आयोग ने परीक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया था।

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के अंक आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार इसे रोल नंबर और पंजीकरण आईडी की मदद से चेक कर सकते हैं।
यूपीएससी ने 25 जनवरी को दोनों ही परीक्षाओं का फाइनल रिजल्ट जारी किया था। यूपीएससी आईईएस परीक्षा में निश्चल मित्तल ने, जबकि आईएसएस परीक्षा में निखिल सिंध ने टॉप किया है। आयोग ने फाइनल रिजल्ट के साथ मेरिट सूची भी जारी की थी।
यूपीएससी आईईएस और आईएसएस परीक्षा 23 से 25 जून 2023 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू 18 से 21 दिसंबर 2023 तक चला था। इंटरव्यू के बाद आईईएस के लिए कुल 18 और आईएसएस पदों के लिए 33 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया था।