UPSC EPFO Final Result 2023: ईपीएफओ असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर फाइनल परिणाम जारी, 159 अभ्यर्थी सफल

Santosh Kumar | July 16, 2024 | 12:21 PM IST | 1 min read

आयोग ने नोटिफिकेशन में कहा कि अंतिम परिणाम 2 जुलाई 2023 को आयोजित भर्ती परीक्षा और 3 से 14 जून तक आयोजित इंटरव्यू के आधार पर तैयार किया गया है।

यूपीएससी ने परिणाम अधिसूचना में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर का उल्लेख किया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीएससी ने परिणाम अधिसूचना में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर का उल्लेख किया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी ईपीएफओ परिणाम देख सकते हैं। आयोग ने सफल अभ्यर्थियों की सूची पीडीएफ फाइल में परिणाम के रूप में जारी की है।

यूपीएससी ईपीएफओ रिजल्ट 2023 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। आयोग ने नोटिफिकेशन में कहा कि अंतिम परिणाम 2 जुलाई 2023 को आयोजित भर्ती परीक्षा और 3 से 14 जून तक आयोजित इंटरव्यू के आधार पर तैयार किया गया है।

UPSC EPFO APFC Result 2023: स्कोरकार्ड जल्द

यूपीएससी ने असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर नियुक्ति के लिए कुल 159 उम्मीदवारों की सिफारिश की है। इनमें से 2 उम्मीदवारों को 3 महीने के प्रशिक्षण, 8 को 6 महीने के प्रशिक्षण, 2 अन्य को 9 महीने के प्रशिक्षण और 7 अन्य को 1 वर्ष के प्रशिक्षण के लिए अनुशंसित किया गया है।

आयोग ने कहा कि साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थियों के अंक, कट-ऑफ अंक आदि भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद या परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। यूपीएससी ने परिणाम अधिसूचना में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर का उल्लेख किया है।

Also readNEET, NET विवादों के बीच UPSC का नया कदम, एआई आधारित सीसीटीवी से होगी परीक्षा की निगरानी

UPSC EPFO APFC Final Result 2023: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से यूपीएससी ईपीएफओ एपीएफसी अंतिम परिणाम 2024 की जांच कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'What's New' टैब में 'UPSC EPFO Final Result' लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर के परिणाम की पीडीएफ खुलेगी।
  • इसमें अभ्यर्थी रोल नंबर चेक करें और पीडीएफ डाउनलोड कर लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications