Saurabh Pandey | November 24, 2025 | 11:04 PM IST | 2 mins read
यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए टाइमिंग सुबह 9:30 से 11:30 बजे निर्धारित है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचना होगा।

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया है। यूपीएससी ईपीएफओ ईओ, एओ और एपीएफसी भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएससी ईपीएफओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्जकर लॉगिन करना होगा।
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
2. होम पेज पर लॉगिन टैब पर क्लिक करें।
4. इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
5. अब सबमिट करते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
6. यूपीएससी ईपीएफओ एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें।
यूपीएससी ईपीएफओ ईओ, एओ और एपीएफसी भर्ती परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित की जानी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए टाइमिंग सुबह 9:30 से 11:30 बजे निर्धारित है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचना होगा।
यूपीएससी ने बताया कि यह परीक्षा पेन-एंड-पेपर आधारित होगी और ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले होगा।
यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा एवं इंटरव्यू में अंक रेशियो 75:25 के अनुपात में रहेगा।
यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती के माध्यम से प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी के लिए 156 सीटें, सहायक भविष्य निधि आयुक्त के लिए 74 सीटों सहित 230 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जी रही है।