BSSC Inter Level Recruitment 2025: बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती परीक्षा शुल्क भुगतान का कल आखिरी दिन

Saurabh Pandey | November 24, 2025 | 07:31 PM IST | 2 mins read

बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए एक अभ्यर्थी द्वारा मात्र एक ही ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा सकता है। किसी अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक आवेदन पत्र एक ही पता या पता बदल कर भरे जाने की स्थिति में उनके सभी आवेदन पत्रों को अस्वीकृत कर हुए उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करते समय वैलिड एवं सक्रिय मोबाइल नंबर तथा ई-मेल आईडी दर्ज करना अनिवार्य है। (आधिकारिक वेबसाइट)
बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करते समय वैलिड एवं सक्रिय मोबाइल नंबर तथा ई-मेल आईडी दर्ज करना अनिवार्य है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) द्वारा इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए दोबारा शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि नजदीक है। उम्मीदवार 25 नवंबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com के माध्यम से इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

बीएसएससी द्वारा इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर, 2025 है। बीएसएससी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि वैसे अभ्यर्थी, जिन्होंने पहले ही अंतिम रूप से ऑनलाइन आवेदन जमा कर दिए हैं, उन्हें दोबारा आवेदन पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

बीएसएससी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि रिक्तियों की संख्या आधिकारिक तौर पर बढ़ाकर 23,175 कर दी है। लेटेस्ट सूचना (विज्ञापन संख्या 02/2023) के अनुसार, पूर्व में घोषित 12,199 पदों के साथ कुल 10,976 नए पद जोड़े गए हैं। बिहार के 65 सरकारी विभागों से नए पदों के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। आयोग की नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, नए उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे।

BSSC Inter Level Recruitment 2025: आयुसीमा

बीएसएससी इंटर लेवल परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

BSSC Inter Level Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान का ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

BSSC Inter Level Recruitment 2025: कैटेगरीवाइज रिक्तियों की संख्या

बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती 2025 में कुल 23,175 पदों में से 10,142 अनारक्षित हैं। महिलाओं के लिए कुल 7,394 पद आरक्षित होंगे। 3,212 पद अनुसूचित जाति के लिए, 219 अनुसूचित जनजाति के लिए, 3,974 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए और 2,562 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इसके अतिरिक्त, 767 पद पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए और 229 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

Also read Bihar Police Constable Admit Card 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड कल, 15 दिसंबर से परीक्षा

BSSC Inter Level Recruitment 2025: क्वालीफाइंग मार्क्स

श्रेणी
न्यूनतम प्रतिशत
सामान्य वर्ग
40%
पिछड़ा वर्ग
36.5%
अ०पि० वर्ग
34%
अनुसूचित जाति/जनजाति
32%
महिला (सभी वर्ग)
32%
दिव्यांग (सभी वर्ग)
32%

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications