यूपीएससी सीएसई 2023 प्रारंभिक परीक्षा में कुल 14,624 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे, जिन्हें सीएसई मेन्स में शामिल होने का मौका दिया गया था।
Abhay Pratap Singh | April 15, 2024 | 02:47 PM IST
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2023 (सीएसई 2023) फाइनल रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। यूपीएससी सीएसई परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट आधिकारिक घोषणा के बाद आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी सीएसई परिणाम 2023 जांच सकेंगे।
इस भर्ती अभियान के तहत यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा कुल 1,105 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आयोग द्वारा सीएसई अंतिम परिणाम 2024 लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर जारी किया जाएगा।
यूपीएससी सीएसई मेन्स इंटरव्यू चरण-1 का आयोजन 2 जनवरी से 16 फरवरी 2024 तक किया गया था। इसके अलावा चरण-2 में पर्सनालिटी टेस्ट 19 फरवरी से 15 मार्च तक आयोजित की गई थी। यूपीएससी सीएसई 2023 भर्ती प्रक्रिया के लिए 9 अप्रैल तक अंतिम चरण का आयोजन किया गया था।
सीएसई प्रारंभिक परीक्षा 28 मई 2023 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण 14,624 उम्मीदवार ही सीएसई मेन्स एग्जाम में शामिल हुए थे। सीएसई मुख्य परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को किया गया था।
आयोग द्वारा मेन एग्जाम समाप्त होने के बाद 3 दिसंबर 2023 को सीएसई मेन एग्जाम रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था। सीएसई भर्ती 2023 के लिए आयोग द्वारा उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम, इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर होगा।
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2023 में शामिल उम्मीदवारों का चयन कुल चार पदों के लिए किया जाएगा। जिनमें से इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (आईएएस), इंडियन फॉरेन सर्विस (आईएफएस), इंडियन पुलिस सर्विस (आईपीएस) और सेंट्रल सर्विस ग्रुप-ए व ग्रुप-बी को शामिल किया गया है।
सीएसई अंतिम परिणाम 2023 घोषित होने के बाद उम्मीदवार परिणाम डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं: