Saurabh Pandey | November 12, 2024 | 07:00 PM IST | 2 mins read
कंबाइंड जियो साइंटिस्ट के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट/इंटरव्यू के ई-समन पत्र उम्मीदवारों को शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने कंबाइंड जियो साइंटिस्ट परीक्षा 2024 के लिए इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट राउंड का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यूपीएससी कंबाइंड जिओ साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इंटरव्यू कार्यक्रम देख सकते हैं।
यूपीएससी के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि आयोग ने 9 दिसंबर, 2024 से संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा, 2024 के लिखित योग्य उम्मीदवारों के टेस्ट (इंटरव्यू) शुरू करने का निर्णय लिया है।
व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) के ई-समन पत्र उम्मीदवारों को शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। उम्मीदवारों को आवंटित व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) की तारीख और समय में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर आमतौर पर विचार नहीं किया जाएगा।
यूपीएससी की तरफ से जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट इंटरव्यू 9 से 12 दिसंबर, 2024 तक आयोजित किया जाएगा।
यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट परीक्षा, 2024 के जियोलॉजिस्ट और हाइड्रोजियोलॉजी, जियो फिजिसिस्ट/जियो फिजिक्स और केमिस्ट/केमिकल ऑफ कंबाइंड जियो साइंटिस्ट के लिए पीटी शेड्यूल जारी किया गया है। इंटरव्यू दो सत्रों में होगा। पहला सत्र सुबह 9 बजे से और दूसका सत्र दोपहर 1.00 बजे से होगा।
आयोग साक्षात्कार/पीटी बोर्ड में भाग लेने के लिए बाहरी उम्मीदवारों को यात्रा भत्ते की प्रतिपूर्ति भी करेगा। यदि अभ्यर्थी किसी भी श्रेणी की परवाह किए बिना रेल से अपनी यात्रा करते हैं तो द्वितीय/शयनयान श्रेणी का ट्रेन किराया (मेल एक्सप्रेस) की प्रतिपूर्ति की जाएगी।
ट्रेन यात्रा के मामले में उम्मीदवारों को निर्धारित टी.ए. के साथ टिकट की हार्ड कॉपी/प्रिंट आउट (आने-जाने की यात्रा) जमा करना होगा। दावा प्रपत्र दो प्रतियों में विधिवत भरा हुआ। (टीए दावा फॉर्म यूपीएससी वेबसाइट के फॉर्म और डाउनलोड अनुभाग में उपलब्ध है।
Also read NWR Apprentice Recruitment 2024: उत्तर पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस भर्ती पंजीकरण rrcjaipur.in पर शुरू
बता दें कि यूपीएससी ने 14 अगस्त को संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) परीक्षा, 2024 के परिणाम घोषित किए थे। मुख्य परीक्षा 22 और 23 जून, 2024 को आयोजित की गई थी। जबकि प्रारंभिक परीक्षाएं 18 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थीं।