NWR Apprentice Recruitment 2024: उत्तर पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस भर्ती पंजीकरण rrcjaipur.in पर शुरू

उत्तर पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के संबंध में तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर होगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
उत्तर पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के संबंध में तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर होगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | November 12, 2024 | 03:33 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आरआरसी जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट rrcjapur.in के माध्यम से इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनडब्ल्यूआर रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2024 तक है।

उत्तर पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

NWR Apprentice Recruitment 2024: रिक्तियों की संख्या

एनडब्ल्यूआर रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 के तहत अलग-अलग कार्यालयों में कुल 1791 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-

  • डीआरएम कार्यालय, अजमेर - 440 पद
  • डीआरएम कार्यालय, बीकानेर - 482 पद
  • डीआरएम कार्यालय, जयपुर - 532 पद
  • डीआरएम कार्यालय, जोधपुर - 67 पद
  • बी.टी.सी. कैरिज, अजमेर - 99 पद
  • बी.टी.सी. लोको, अजमेर- 69 पद
  • कैरिज वर्कशॉप, बीकानेर- 32 पद
  • कैरिज वर्कशॉप, जोधपुर- 70 पद

NWR Apprentice Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहि। नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी)/स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एससीवीटी) द्वारा अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।

NWR Apprentice Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

एनडब्ल्यूआर रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। एससी/एसटी, बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी), महिला श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

NWR Apprentice Recruitment 2024: आवेदन का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, उत्तर पश्चिम रेलवे अपरेंटिस पंजीकरण के लिए लिंक पर जाएं।
  • अब पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और आपको एक नए पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा, जिसमें अप्रेंटिस पदों का विवरण होगा।
  • नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और सभी विवरण सही ढंग से भरें।
  • आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद, फॉर्म की एक प्रति अपने डिवाइस पर अपने पास सेव करें।

Also read SSC JE Answer Key 2024: एसएससी जेई टियर 2 आंसर-की ssc.gov.in पर जारी, 14 नवंबर तक दर्ज करें आपत्तियां

NWR Apprentice Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

उत्तर पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के संबंध में तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर होगा। इस उद्देश्य के लिए मैट्रिकुलेशन में अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) + जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप की जानी है, उसमें आईटीआई अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications