Abhay Pratap Singh | February 13, 2024 | 04:46 PM IST | 1 min read
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च है। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) कल यानी 14 फरवरी से यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। इच्छुक उम्मीदवार सिविल सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च है। यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थानों से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम 32 वर्ष की होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। वहीं, एससी/ एसटी व ओबीसी श्रेणी के कैंडिडेट को 3 से 5 वर्ष तक की छूट मिलेगी।
यूपीएससी सीएसई के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, बेंचमार्क दिव्यांग व महिला कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है। प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए आयोग द्वारा 19 अक्टूबर को यूपीएससी सिविल सेवा मेन एग्जाम 2024 का आयोजन किया जाएगा।
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर उम्मीदवार 14 फरवरी से आवेदन कर सकेंगे:
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विसेज परीक्षा में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार 6 अटेंप्ट में शामिल हो सकते हैं, जबकि ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार 9 बार इस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य हैं। वहीं, एससी व एसटी वर्ग के कैंडिडेट को सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान कक्षा 10वीं व 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा परिणाम एग्जाम डेट से 7 सप्ताह के भीतर जारी किया जाएगा। एनआईओएस व्यावहारिक परीक्षा भारत व विदेशों के केंद्रों में आयोजित होगा।
Abhay Pratap Singh