UPSC CSE Prelims 2024: यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स रजिस्ट्रेशन कल से होगा शुरू, 5 मार्च अंतिम तिथि

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च है। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

यूपीएससी सिविल सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2024 का आयोजन 26 मई को होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)यूपीएससी सिविल सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2024 का आयोजन 26 मई को होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 13, 2024 | 04:46 PM IST

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) कल यानी 14 फरवरी से यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। इच्छुक उम्मीदवार सिविल सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च है। यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थानों से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

Background wave

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम 32 वर्ष की होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। वहीं, एससी/ एसटी व ओबीसी श्रेणी के कैंडिडेट को 3 से 5 वर्ष तक की छूट मिलेगी।

यूपीएससी सीएसई के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, बेंचमार्क दिव्यांग व महिला कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है। प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए आयोग द्वारा 19 अक्टूबर को यूपीएससी सिविल सेवा मेन एग्जाम 2024 का आयोजन किया जाएगा।

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024: आवेदन प्रक्रिया

नीचे दिए गए चरणों का पालन कर उम्मीदवार 14 फरवरी से आवेदन कर सकेंगे:

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर UPSC Civil Services Prelims Exam 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार पंजीकरण करें।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अकाउंट में लॉगिन करें।
  • फिर आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विसेज परीक्षा में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार 6 अटेंप्ट में शामिल हो सकते हैं, जबकि ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार 9 बार इस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य हैं। वहीं, एससी व एसटी वर्ग के कैंडिडेट को सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications