Trusted Source Image

NIOS Exam 2024: एनआईओएस ने कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल डेटशीट sdmis.nios.ac.in पर की जारी

Abhay Pratap Singh | February 13, 2024 | 03:43 PM IST | 2 mins read

व्यावहारिक परीक्षा परिणाम 2024 परीक्षा तिथि से 7 सप्ताह के भीतर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

एनआईओएस प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 11 से 27 मार्च तक किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एनआईओएस प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 11 से 27 मार्च तक किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल डेटशीट जारी कर दी है। जारी शेड्यूल के अनुसार 11 मार्च से 27 मार्च 2024 तक प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

एनआईओएस प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 का आयोजन भारत और विदेशों में उन मान्यता प्राप्त संस्थानों में किया जाएगा, जिनमें छात्रों ने प्रवेश लिया है। एनआईओएस कक्षा 10वीं व 12वीं की व्यावहारिक परीक्षा 2024 डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जारी की गई है ।

पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने और परीक्षा शुल्क जमा करने वाले विद्यार्थी एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट से प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि व्यावहारिक परीक्षा परिणाम 2024 परीक्षा तिथि से 7 सप्ताह के भीतर जारी किया जाएगा।

बोर्ड ने बताया कि सफल उम्मीदवारों को मार्क-शीट-कम-सर्टिफिकेट और माइग्रेशन-कम-ट्रांसफर सर्टिफिकेट संबंधित एएलएस के माध्यम से जारी किया जाएगा। वहीं, रद्द किए गए एएलएस के मामले में दस्तावेज राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान में उपलब्ध आवासीय पते पर डाक द्वारा भेजे जाएंगे।

एनआईओएस कक्षा 10 व कक्षा 12 प्रैक्टिकल डेट शीट 2024

व्यावहारिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार डेटशीट देख सकते हैं:

एनआईओएस प्रैक्टिकल परीक्षा तिथियां 2024
उच्च माध्यमिकमाध्यमिक

11 से 14 मार्च

गृह विज्ञान (321) जीव विज्ञान (314) भूगोल (316) चित्रकला (332) कंप्यूटर विज्ञान (330) जनसंचार (335) प्रारंभिक बाल देखभाल और शिक्षा प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा (376)

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी(212) गृह विज्ञान (216) कर्नाटक संगीत (243) लोक कला (244)

15 से 18 मार्च

रसायन विज्ञान (313), भौतिकी (312), पर्यावरण विज्ञान (333), शारीरिक शिक्षा और योग (373) डाटा एंट्री संचालन (336) पुस्तकालय & सूचना विज्ञान और सूचना विज्ञान (339) नाट्यकला (385)

पेंटिंग (225), गणित (211) हिंदुस्तानी संगीत (242) डेटा एंट्री ऑपरेशंस (229) नाट्यकला (285)

19 से 22 मार्च

हाउसकीपिंग (356) कैटरिंग मैनेजमेंट (357) खाद्य प्रसंस्करण (358) होटल फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस (360) फलों एवं सब्जियों का संरक्षण (363) वेब डिजाइनिंग और विकास (622)

कटाई और सिलाई (605) ड्रेस मेकिंग (606) ब्यूटी कल्चर एंड हेयर केयर (612) भारतीय कढ़ाई में प्रमाणपत्र (628) सौंदर्य चिकित्सा (640)

23 से 27 मार्च

कंप्यूटर एंड ऑफिस एप्लीकेशंस (631) डेटा एंट्री ऑपरेशंस में प्रमाणपत्र (632) देश विकास वेब विकास (660) आईटी अनिवार्यता: पीसी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर (651) सीआरएम डोमेस्टिक वॉयस/सीआरएम डोमेस्टिक वॉयस (661) कंप्यूटर हार्डवेयर असेंबली एंड मेंटेनेंस (663) योगा सहायक (667)

हेयर केयर एंड स्टाइलिंग (641) हैंड एंड फुट केयर (642) बेकरी एंड कन्फेक्शनरी (256) बेसिक कंप्यूटर प्रमाणपत्र (608) डेस्कटॉप प्रकाशन प्रमाणपत्र (सीडीटीपी) (613) योगा प्रमाणपत्र (614) भारतीय सांकेतिक भाषा (230)


MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications