UPSC CDS 2 2024 Registration: यूपीएससी सीडीएस 2 पंजीकरण upsc.gov.in पर शुरू, जानें प्रक्रिया

यूपीएससी साल में दो बार अप्रैल और सितंबर में सीडीएस परीक्षा आयोजित करता है। अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र हैं।

यूपीएससी सीडीएस 2 पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुका है। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीएससी सीडीएस 2 पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुका है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 15, 2024 | 01:18 PM IST

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (2) 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 15 मई से शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार भारतीय वायु सेना, भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) में शामिल होना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 4 जून तक है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीडीएस 2 आवेदन पत्र 2024 निर्धारित समय सीमा के भीतर जमा कर दें।

UPSC CDS 2 2024 Registration: शैक्षणिक योग्यता

  • आई.एम.ए. और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
  • भारतीय नौसेना अकादमी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।
  • वायु सेना अकादमी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री (भौतिकी के साथ और 10+2 स्तर पर गणित) या इंजीनियरिंग स्नातक होना चाहिए।

UPSC CDS 2 2024 Registration Fees: आवेदन शुल्क

यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। महिला/एससी/एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या वीजा/मास्टर/रुपे का उपयोग करके कर सकते हैं,या क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान या किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके भी भुगतान कर सकते हैं।

Also read UPSC CDS 1 Result 2024: यूपीएससी सीडीएस 1 रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक (154433)

विभिन्न भारतीय सैन्य संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में 459 रिक्तियों पर प्रवेश के लिए यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2024 का आयोजन 1 सितंबर को किया जाएगा। इसके माध्यम से पात्र उम्मीदवारों को परीक्षा तारीख से पहले ई-प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। यूपीएससी सीडीएस 2 के लिए पाठ्यक्रम जुलाई 2025 से शुरू होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications