UPSC CAPF AC 2024 Exam Schedule: यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा शेड्यूल upsc.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 506 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 186 रिक्तियां बीएसएफ के लिए, 120 सीआरपीएफ के लिए, 100 सीआईएसएफ के लिए, 58 आईटीबीपी के लिए और 42 एसएसबी के लिए हैं।

यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा 3 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा 3 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | June 25, 2024 | 06:13 PM IST

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) असिस्टेंट कमांडेंट (एसी) भर्ती परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2024 के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।

यूपीएससी जल्द ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) सहायक कमांडेंट (एसी) लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

UPSC CAPF AC 2024: परीक्षा तिथि

यूपीएससी की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, सीएपीएफ एसी परीक्षा 4 अगस्त को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पेपर I (सामान्य योग्यता और अंग्रेजी) सुबह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक और पेपर II (सामान्य अध्ययन, निबंध और कॉम्प्रिहेंशन) दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा।

UPSC CAPF AC 2024: रिक्तियों की संख्या

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 506 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 186 रिक्तियां बीएसएफ के लिए, 120 सीआरपीएफ के लिए, 100 सीआईएसएफ के लिए, 58 आईटीबीपी के लिए और 42 एसएसबी के लिए हैं।

UPSC CAPF AC 2024: परीक्षा शेड्यूल चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2024 परीक्षा शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें।
  • अब परीक्षा कार्यक्रम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • परीक्षा शेड्यूल जांचें और डाउनलोड करें
  • परीक्षा शेड्यूल का एक प्रिंटआउट लें

Also read UPSSSC JE Civil Mains 2024: यूपीएसएसएससी जेई सिविल मेन्स पंजीकरण की आखिरी डेट आगे बढ़ी, 28 जून तक मौका

UPSC CAPF AC 2024: चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा (पेपर I: 250 अंक + पेपर II: 200 अंक)
  • शारीरिक मानक/शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • चिकित्सा परीक्षा
  • साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण (150 अंक)
  • मेरिट सूची (600 अंकों में से)

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications