UPPSC Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट पर छात्रों ने किया प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, “पुलिस अधिकारी संयमित व्यवहार करें और छात्रों पर बल प्रयोग न हो।”

पुलिस उपायुक्त (नगर) ने बताया कि छात्रों से गिरजाघर सिविल लाइंस पर लोकतांत्रिक ढंग से विरोध प्रदर्शन करने का अनुरोध किया गया। (स्त्रोत-सोशल मीडिया)
पुलिस उपायुक्त (नगर) ने बताया कि छात्रों से गिरजाघर सिविल लाइंस पर लोकतांत्रिक ढंग से विरोध प्रदर्शन करने का अनुरोध किया गया। (स्त्रोत-सोशल मीडिया)

Press Trust of India | November 11, 2024 | 06:16 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्री, समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ एआरओ) की परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर कराने के निर्णय के विरोध में छात्र सोमवार को आयोग के गेट पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे। इस दौरान भारी संख्या में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें खदेड़ दिया।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के आसपास पुलिसकर्मियों ने छात्रों को गेट नंबर 2 की तरफ आने से रोका, लेकिन छात्र-छात्राओं की भीड़ धक्का मुक्की करते हुए गेट के पास पहुंची और नारेबाजी शुरू की। पुलिस ने छात्रों को तितर बितर करने के लिए उन्हें खदेड़ा, लेकिन आंदोलनरत छात्र फिर से वहां एकत्रित हो गए।

पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने कहा, “छात्रों से निर्धारित धरना स्थल गिरजाघर सिविल लाइंस पर जाकर लोकतांत्रिक ढंग से विरोध प्रदर्शन करने का अनुरोध किया गया है। काफी छात्र वहां चले भी गए हैं, लेकिन कुछ छात्र अभी आयोग के सामने धरने पर हैं।”

Also readUPPSC Exam Date: यूपीपीएससी आरओ-एआरओ, पीसीएस प्री एग्जाम डेट को लेकर सपा ने UPPSC अभ्यर्थियों का किया समर्थन

आयोग ने पिछले मंगलवार को इन परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की थी। पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए 7 और 8 दिसंबर की तिथि घोषित की गई है जबकि समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ एआरओ) प्री की परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तिथि घोषित की गई है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “पुलिस अधिकारी संयमित व्यवहार करें और छात्रों पर बल प्रयोग न हो। प्रतियोगी छात्रों से अनुरोध है कि वे अपनी समस्याओं को शांतिपूर्ण तरीके से उठाएं। आपकी न्याय की लड़ाई में सरकार और मैं सदैव आपके साथ हूं।”

छात्र अंकित पटेल ने कहा कि छात्र पहले की तरह एक ही पाली में परीक्षा चाहते हैं। छात्रा मनोरमा सिंह ने कहा कि दो दिन में परीक्षा कराना नियम के खिलाफ है। उनके मुताबिक, अधिसूचना में आयोग ने इस बात का जिक्र नहीं किया था कि परीक्षा दो दिन में कराई जाएगी तथा छात्र चाहते हैं कि एक ही दिन में परीक्षा संपन्न कराई जाए।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications