UPPSC RO ARO Exam Date 2023: यूपीपीएससी आरओ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा तिथि घोषित, 27 जुलाई को होगा एग्जाम

Abhay Pratap Singh | March 19, 2025 | 10:03 PM IST | 2 mins read

यूपीपीएससी आरओ एआरओ प्रीलिम्स एग्जाम 2023 एक सत्र में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

आरओ एआरओ 2023 एग्जाम नोटिस uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरओ एआरओ 2023 एग्जाम नोटिस uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से आज यानी 19 मार्च को समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारिक (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 की तिथि घोषित कर दी गई है। आयोग की लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, यूपीपीएससी आरओ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 27 जुलाई को किया जाएगा।

यूपीपीएससी आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीपीएससी आरओ एआरओ प्रीलिम्स एग्जाम 2023 एक सत्र में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

आरओ एआरओ प्रीलिम्स 2023 एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोग की ओर से उचित समय पर आरओ एआरओ 2023 प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी यूपीपीएससी आरओ एआरओ मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

Also readUPPSC Staff Nurse Result 2023: यूपीपीएससी स्टॉफ नर्स मेन्स रिजल्ट uppsc.up.nic.in पर जारी; 1436 कैंडिडेट चयनित

नोटिस के अनुसार, “समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा.) परीक्षा-2023 के संदर्भ में सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा उक्त परीक्षा 27 जुलाई, 2025 (रविवार) को एक सत्र में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक प्रदेश के सभी 75 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।”

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से यूपीपीएससी आरओ एआरओ भर्ती 2023 के माध्यम से कुल 411 पदों को भरा जाएगा। जिसमें समीक्षा अधिकारी, विभाग यूपी सचिवालय के सबसे अधिक 322 पद शामिल हैं। इसके अलावा, समीक्षा अधिकारी के 12 पद और सहायक समीक्षा अधिकारी के 77 पद विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे।

सम्मिलित राज्‍य कृषि सेवा मुख्‍य परीक्षा 2024 तिथि -

आयोग ने आरओ/एआरओ परीक्षा तिथि के साथ सम्मिलित राज्‍य कृषि सेवा मुख्‍य परीक्षा 2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 23 से 26 मार्च तक दो शिफ्ट में कराई जाएगी। आयोग ने छात्रों का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। कैंडिडेट लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications