Abhay Pratap Singh | March 13, 2024 | 02:34 PM IST | 2 mins read
यूपीपीएससी एमओ पद पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से लास्ट डेट से पहले आवेदन कर सकेंगे।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथी) में चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-2 के 2,532 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार इन पदों पर 15 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूपीपीएससी एमओ भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार अंतिम तिथि 12 अप्रैल तक ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। आयोग द्वारा यूपी मद्य निषेध विभाग (समाज कल्याण) के तहत क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी व चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग में संभागीय विख्यापन अधिकारी और यूपी पर्यटन निदेशालय में क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी के पदों पर भर्ती की जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को 95 रुपये शुल्क देना होगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष आयु होनी चाहिए। कैंडिडेट के आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से की जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन (स्नातक) की डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नवीनतम अपडेट देख सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं:
यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (सीबीई), फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों के लिए अभी तक मासिक वेतन की घोषणा नहीं की गई है।