UPSC CDS 1 Result 2023: यूपीएससी सीडीएस 1 असफल उम्मीदवारों के अंक जारी, upsc.gov.in पर डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा 16 अप्रैल को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा का परिणाम 24 जनवरी को घोषित किया गया था।

यूपीएससी सीडीएस 1 गैर-योग्य कैंडिडैट के अंक जारी (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीएससी सीडीएस 1 गैर-योग्य कैंडिडैट के अंक जारी (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | March 13, 2024 | 12:15 PM IST

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवा 1 परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों में से गैर-योग्य उम्मीदवारों के अंकों की घोषणा की है। जो उम्मीदवार यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा 2023 उत्तीर्ण नहीं कर सके, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं।

यह कदम पारदर्शी डेटाबेस उपलब्ध कराने के भारत सरकार के उद्देश्य के अनुरूप है। सरकार चाहती है कि कुशल उम्मीदवारों की पहचान आसानी से हो सके, इसके लिए उन्होंने एक पारदर्शी डेटाबेस बनाया है। यह डेटाबेस उन लोगों के बारे में जानकारी साझा करता है जो परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करता है। इस डेटाबेस में उम्मीदवार के स्कोर और अन्य जानकारी शामिल होती है।

Also readUPSC CSE Prelims 2024: यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा आवेदन सुधार का आखिरी मौका, upsconline.nic.in से करें करेक्शन

बता दें कि यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा 16 अप्रैल को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। अंतिम परिणाम 27 अक्टूबर 2023 को घोषित किए गए, जबकि ओटीए (पुरुष और महिला) पाठ्यक्रम के लिए अंतिम परिणाम 24 जनवरी 2024 को घोषित किए गए।

वहीं अब आयोग ने उन उम्मीदवारों की सूची जारी की है जो इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए थे। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को भारतीय सैन्य अकादमी, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और भारतीय वायु सेना अकादमी जैसे संस्थानों में प्रवेश मिलता है।

इस भर्ती अधिसूचना के तहत कुल 341 भर्ती रिक्तियां आवंटित की गई हैं। यूपीएससी सीडीएस 1 गैर-योग्य उम्मीदवार इस लिंक की मदद से अपने अंकों की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं- https://upsc.gov.in/sites/default/files/CDSI2023_PubDisc_Eng_12032024.pdf

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications