Abhay Pratap Singh | December 11, 2025 | 04:17 PM IST | 2 mins read
यूपी एलटी ग्रेड टीचर प्रोविजनल आंसर की यूपीपीएससी की वेबसाइट पर 15 दिसंबर, 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी ग्रेड) परीक्षा 2025 के लिए हिंदी विषय की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर यूपीपीएससी एलडी ग्रेड टीचर आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, उत्तर कुंजी 15 दिसंबर, 2025 तक उपलब्ध रहेगी। हिंदी परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने उत्तरों का सत्यापन और संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। यदि उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी में कोई त्रुटि मिलती है, तो वे 16 दिसंबर, 2025 तक इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
यूपीपीएससी ने हिंदी विषय के लिए यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 परीक्षा 6 दिसंबर को आयोजित की थी और अब 10 दिसंबर, 2025 को आंसर की पीडीएफ जारी कर दी गई है। परीक्षा ऑफलाइन (ओएमआर) मोड में कराई गई थी और प्रश्न पत्र में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे।
आयोग ने कहा कि, उम्मीदवार आपत्तियां ‘परीक्षा नियंत्रक अतिगोपन-5 अनुभाग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज-211018’ पते पर डाक द्वारा अथवा काउंटर पर 16 दिसंबर, 2025 को शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध करा सकते हैं। बिना साक्ष्य के/ अपठनीय व असंगत साक्ष्य युक्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।”
यूपीपीएससी एलटी ग्रेड प्रोविजनल आंसर की पर निर्धारित तिथि व समय के बाद प्राप्त आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। आयोग द्वारा वेबसाइट पर प्रदर्शित प्रश्न-पुस्तिका बारकोड क्रम संख्या-226609 में अंकित प्रश्न संख्या एवं विकल्प के अनुसार ही आपत्तियां दें। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाएं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट यूपीपीएससी एलटी ग्रेड हिंदी पेपर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं: