Saurabh Pandey | January 28, 2025 | 05:08 PM IST | 2 mins read
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर 2025 जारी कर दिया है। आयोग की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर कंपलीट परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर 2025 जारी कर दिया है। आयोग की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर कंपलीट परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं।
यूपीपीएससी स्टॉफ नर्स (महिला, पुरुष) यूनानी मुख्य परीक्षा 2023 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जबकि स्टाफ नर्स आयुर्वेदिक (महिला, पुरुष) मुख्य परीक्षा 2023 23 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय सेवा सहायक कुल सचिव परीक्षा 2023 2 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी, जबकि सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 23 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2024 20 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।
यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 के लिए गठित समिति की रिपोर्ट प्राप्त हो जाने के बाद परीक्षा आरक्षित तिथियों में समायोजित की जाएगी। कुछ पदों प्रवक्ता, राजकीय इण्टर कॉलेज, सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी), खण्ड शिक्षा अधिकारी का ई-अधियाचन संबंधित विभाग / शासन से प्राप्त होते ही आयोग द्वारा समयबद्ध रूप से प्रश्नगत पदों का विज्ञापन किया जाएगा तथा परीक्षाएं यथासंभव आरक्षित तिथियों में समायोजित की जाएंगी।
Also read AIBE 19 Result 2024: एआईबीई 19 रिजल्ट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट? जानें संभावित डेट, आगे की प्रक्रिया
सहायक आचार्य, राजकीय महाविद्यालय के पदों पर चयन संबंधी परीक्षा योजना के संबंध में विभाग/ शासन से अनुमोदन प्राप्त होते ही इन पदों का विज्ञापन जारी किया जाएगा तथा इन पदों की परीक्षा भी आरक्षित तिथियों में यथासंभव समायोजित की जाएगी।