Saurabh Pandey | April 8, 2025 | 03:33 PM IST | 1 min read
बोर्ड ने बच्चों को एकेडमिक डिटेल की गलती सुधारने या उसमें किसी प्रकार का बदलाव करने के लिए कल यानी बुधवार 9 अप्रैल 2025 शाम 6 बजे तक का समय दिया है।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने की तैयारियां चल रही हैं।
यूपी बोर्ड ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि सर्वसम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए जाने हैं।
इसलिए जो भी समाचार पत्र / संस्थान अपने समाचारपत्र/वेबसाइट/मोबाइल के माध्यम से परीक्षाफल प्रकाशित / प्रसारित करना चाहते हों, वे कार्यालय सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के गोपनीय 1 अनुभाग में 15 अप्रैल 2025 तक सम्पर्क कर परीक्षाफल प्रकाशन की औपचारिकताओं की पूर्ति अवश्य कर दें।
बोर्ड ने बच्चों को एकेडमिक डिटेल की गलती सुधारने या उसमें किसी प्रकार का बदलाव करने के लिए कल यानी बुधवार 9 अप्रैल 2025 शाम 6 बजे तक का समय दिया है। जो बच्चे अपने एकेडमिक डिटेल में बदलाव चाहते हैं वे बुधवार तक अपने स्कूल प्रिंसिपल की मदद से यह काम करवा सकते हैं।
इस वर्ष यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की सभी कॉपियों की जांच पूरी कर ली है। बोर्ड अब रिजल्ट जारी करने के लिए औपचारिकताओं को पूरा कर रहा है। यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीख, समय से संबंधित जानकारी साझा करेगा।
पिछले साल की तरह इस बार भी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट की घोषणा करेगा। इसमें कुल पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत, किस जिले में कितने बच्चे पास हुए, टॉप करने वाले छात्रों के नाम सहित अन्य जानकारियां दी जाएंगी।