Saurabh Pandey | April 25, 2025 | 08:09 AM IST | 1 min read
यूपी बोर्ड आज दोपहर 12:30 बजे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। नतीजों की घोषणा प्रयागराज स्थित यूपीएमएसपी मुख्यालय से की जाएगी। नतीजे ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने यूपी बोर्ड रिजल्ट की डेट और टाइमिंग घोषित कर दिया है। यूपी बोर्ड आज यानी 25 अप्रैल दोपहर 12:30 बजे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। नतीजों की घोषणा प्रयागराज स्थित यूपीएमएसपी मुख्यालय से की जाएगी। यूपी बोर्ड के नतीजे ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक किया जा सकेगा, जहां छात्र अपने रोल नंबर और स्कूल कोड डालकर अपना परिणाम देख सकेंगे।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम जारी करने के साथ पहली बार मार्कशीट और प्रमाणपत्र डिजिलॉकर पर जारी करेगा। यह वेरीफाइड होने के साथ डिजिटली हस्ताक्षरित भी होगा। इसमें क्यूआर कोड का प्रयोग किया गया है। ऑफलाइन मार्कशीट पहले की तरह ही बाद में स्कूलों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 तक कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं हिंदी और स्वास्थ्य सेवा के पेपर से शुरू हुईं, जबकि कक्षा 12वीं के छात्रों ने पहले दिन सैन्य विज्ञान और हिंदी की परीक्षा दी।
यूपी बोर्ड परीक्षाएं राज्य भर में दो पालियों में आयोजित की गईं। पहली पाली सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक चली और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक थी।