UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी होगा जारी, जानें तरीका

यूपी बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। रिजल्ट्स की आधिकारिक घोषणा के बाद, जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे, वे रिजल्ट की जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) इस महीने के आखिरी तक यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित करेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) इस महीने के आखिरी तक यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे घोषित करेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | April 24, 2025 | 10:26 AM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) जल्द ही यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के नतीजे जारी करने वाला है। बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा भी अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी रिजल्ट जारी करेगा।

यूपी बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश कक्षा X और XII के परिणाम 2025 -DigiLocker पर जल्द ही आने वाले हैं। छात्र जल्द ही DigiLocker पर अपने परिणाम सुरक्षित, तुरंत और कहीं से भी देख सकेंगे।

UP Board Result Date 2025: डिजिलॉकर पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in पर जाएं या ऐप स्टोर से ‘Digilocker’ डाउनलोड करें।
  • मोबाइल नंबर या आधार कार्ड से लॉगिन करें।
  • अब ‘एजुकेशन’ सेक्शन में जाएं और ‘UPMSP’ या ‘UP Board’ सर्च करें।
  • अब कक्षा 10वीं या 12वीं का विकल्प चुनें।
  • अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी भरें।
  • यूपी बोर्ड की डिजिटल मार्कशीट आपके अकाउंट में सेव हो जाएगी।

UP Board Exam Result 2025: स्कूलों से मिलेगी ओरिजनल मार्कशीट

छात्रों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि ऑनलाइन मार्कशीट केवल एक अस्थायी कॉपी है। छात्रों को बाद में अपने संबंधित स्कूलों से अपनी ओरिजनल मार्कशीट और प्रमाण पत्र एकत्र करना होगा।

UP Board Result Link: इन माध्यमों से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

आधिकारिक वेबसाइट: upmsp.edu.in, upresults.nic.in, results.nic.in

  • एसएमएस सेवा
  • डिजिलॉकर
  • उमंग ऐप

Also read UP Board Result 2025 Live: यूपीएमएसपी 10th, 12th रिजल्ट जल्द @upmsp.edu.in; पास प्रतिशत, डायरेक्ट लिंक जानें

UP Board 10th, 12th Result 2025 Kab Aayega: पासिंग मार्क्स

यूपी बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। रिजल्ट्स की आधिकारिक घोषणा के बाद, जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे, वे रिजल्ट की जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications