यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 की नई तिथियां जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएंगी।
Abhay Pratap Singh | May 19, 2025 | 04:56 PM IST
नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश की ओर से कल यानी 20 मई को उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 (UPJEE 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर यूपीजेईई 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यूपीजेईई 2025 (पॉलिटेक्निक और औद्योगिक सुरक्षा में पोस्ट डिप्लोमा) के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपए तथा एससी/ एसटी कैटेगरी के आवेदकों को आवेदन के लिए 200 रुपए का भुगतान करना होगा। यूपीजेईई 2025 पंजीकरण प्रक्रिया 15 जनवरी, 2025 से ऑनलाइन माध्यम में शुरू है।
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “UPJEE (पॉलिटेक्निक)-2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई, 2025 तक बढ़ा दी गई है। छात्रों के हित में 20-28 मई, 2025 तक निर्धारित परीक्षा तिथियों को पुनर्निर्धारित किया गया है। प्रवेश परीक्षा और UPJEE (पॉलिटेक्निक) 2025 एडमिट कार्ड की संशोधित तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।”
Also readIGNOU June 2025 TEE Reschedule: इग्नू जून टीईई री-शेड्यूल, 12 जून से शुरू होगी परीक्षा
एग्जाम पैटर्न के अनुसार, पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए चार विकल्प होंगे, जिनमें से केवल एक उत्तर सही होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को चार अंक दिए जाएंगे, जबकि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
UPJEE 2025 काउंसलिंग तीन चरणों में होगी और विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा नतीजों के बाद की जाएगी। प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से यूपी पॉलिटेक्निक 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: