UP School Winter Vacation: यूपी के प्राथमिक विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

Saurabh Pandey | December 31, 2024 | 01:08 PM IST | 2 mins read

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार तक न्यूनतम तापमान सात डिग्री तक गिर सकता है। सुबह के वक्त कुछ जगहों पर बहुत घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है। नए साल के दिन तापमान में गिरावट को देखते हुए ठंड और बढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों के लिए शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर, 2024 से शुरू होगा और 15 दिनों तक जारी रहेगा। स्कूल 15 जनवरी, 2025 को फिर से खुलेंगे। इस अवधि के दौरान छात्रों को 15 दिनों का होमवर्क दिया गया है।

इसके अतिरिक्त, ठंड के कारण मेरठ जिले में स्कूल 30 और 31 दिसंबर को दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए थे और मौसम की स्थिति के आधार पर यह बंदी बढ़ाई भी जा सकती है।

उत्तर भारत से आने वाली हवाओं के कारण दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसे अन्य राज्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में शीतलहर तेज हो गई है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक घने कोहरे का अनुमान जताया है और आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार तक न्यूनतम तापमान सात डिग्री तक गिर सकता है। सुबह के वक्त कुछ जगहों पर बहुत घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है। नए साल के दिन तापमान में गिरावट को देखते हुए ठंड और बढ़ने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच सुबह और रात में घना कोहरा रह सकता है।

पिछले हफ्ते दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हुई थी। बारिश के कारण दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में स्कूल बंद करने पड़े थे। नोएडा के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी खबर है। मौसम को देखते हुए गाजियाबाद डीएम ने सभी स्कूलों को 31 दिसंबर 2024 तक बंद रखने का आदेश जारी किया था।

Also read PPC 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए अब तक 51 लाख से अधिक छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने किया आवेदन

इस बीच, भारी बर्फबारी के कारण, जम्मू शिक्षा विभाग ने 10 दिसंबर, 2024 से कक्षा 5 तक के स्कूली छात्रों के लिए और 16 दिसंबर से कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की। सभी स्कूल 28 फरवरी, 2025 के बाद खुलेंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications