सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप की दर 500 रुपये प्रति माह होगी, यानी एक साल में 6000 रुपये दिए जाएंगे।
Santosh Kumar | December 27, 2024 | 04:10 PM IST
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन और 2023 के लिए स्कॉलरशिप रिन्यू करने की तारीख बढ़ा दी है। पात्र छात्राएं अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के जरिए 10 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 23 दिसंबर थी। सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में दी गई है।
सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप की दर 500 रुपये प्रति माह होगी, यानी एक साल में 6000 रुपये दिए जाएंगे। योजना के तहत दी जाने वाली छात्रवृत्ति का भुगतान अधिकतम दो साल की अवधि के लिए किया जाएगा।
भुगतान ईसीएस/एनईएफटी के माध्यम से किया जाएगा। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, स्कूलों द्वारा सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप आवेदन का वेरिफिकेशन 17 जनवरी तक निर्धारित है।
सीबीएसई छात्रवृत्ति उन मेधावी अविवाहित छात्राओं के लिए है, जिन्होंने 60% से अधिक अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है, जो कक्षा 11वीं-12वीं में पढ़ रही हैं और जिनकी ट्यूशन फीस 1,500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं है।
यह छात्रवृत्ति उन छात्राओं को दी जाएगी जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। इस योजना का उद्देश्य लड़कियों में शिक्षा को बढ़ावा देने में माता-पिता के प्रयासों को मान्यता देना और छात्राओं को प्रोत्साहन प्रदान करना है।
सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के अनुसार, एक साथ जन्म लेने वाली सभी संतानें अपने माता-पिता की एकल बालिकाएं हैं। सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप केवल भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है।
Also readStudy Abroad: दिल्ली के दलित छात्रों के लिए अरविंद केजरीवाल ने की अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा
सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेजों का विवरण नीचे दिया गया है-