ICAI CA Final Result 2024: सीए फाइनल रिजल्ट के बाद चुनें ये टॉप 5 करियर ऑप्शन, लाखों में होगी सैलरी

सीए फाइनल रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जारी कर दिया गया है। कुल 11,500 उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं।

सीए फाइनल रिजल्ट नवंबर 2024 में दोनों ग्रुपों में कुल 13.44% उम्मीदवार परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीए फाइनल रिजल्ट नवंबर 2024 में दोनों ग्रुपों में कुल 13.44% उम्मीदवार परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | December 27, 2024 | 03:35 PM IST

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने 26 दिसंबर को सीए फाइनल रिजल्ट नवंबर 2024 जारी कर दिया है। इस साल दोनों ग्रुप में कुल 13.44% उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। विशेषज्ञों के अनुसार, सीए फाइनल पूरा करने के बाद उम्मीदवारों के पास कॉरपोरेट जगत, वित्तीय सलाहकार और प्रबंधन में बेहतरीन अवसर होते हैं। यह लेख सीए फाइनल रिजल्ट के बाद क्या करें, इस बारे में विस्तृत जानकारी देता है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का वित्त और कॉर्पोरेट जगत में विशेष महत्व है। यह पेशा वित्तीय स्थिरता के साथ-साथ बड़ी कंपनियों में नौकरी, सार्वजनिक क्षेत्र में अवसर और अपनी खुद की फर्म शुरू करने जैसे कई विकल्प प्रदान करता है।

आईसीएआई सीए फाइनल रिजल्ट 2024 में हैदराबाद के हेरंब माहेश्वरी और तिरुपति के ऋषभ ओस्तवाल ने 508 (84.67%) अंक प्राप्त करके ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है। कुल 11,500 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

ICAI CA Final Result 2024: सीए रिजल्ट के बाद क्या करें?

सीए फाइनल चार्टर्ड अकाउंटेंसी उम्मीदवार के लिए पूरा किया जाने वाला अंतिम स्तर का कोर्स है। एक बार जब छात्र इंटरमीडिएट स्तर को पास कर लेता है, तो वह सीए के अंतिम चरण, यानी सीए फाइनल कोर्स में प्रवेश करता है।

चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स एक पेशेवर कार्यक्रम है जो छात्रों को अकाउंटिंग, ऑडिटिंग, कराधान और वित्तीय प्रबंधन में उन्नत ज्ञान और कौशल से लैस करता है। सीए फाइनल कोर्स चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का अंतिम चरण है।

सीए फाइनल पूरा करने के बाद आगे क्या? इस सवाल का जवाब है कि एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के पास बिग 4 कंपनियों से लेकर पीएसयू तक में नौकरी पाने के भरपूर अवसर हैं, जहां उम्मीदवार को आकर्षक वेतन मिलता है।

Also readCA Final Result 2024 (Out) Live: सीए फाइनल रिजल्ट icai.nic.in पर जारी, पास प्रतिशत 13.44, कटऑफ, टॉपर्स जानें

CA Final Result Nov 2024: टॉप 5 करियर ऑप्शन

बता दें कि चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की यात्रा सीए फाउंडेशन परीक्षा से शुरू होती है। यह एक प्रवेश स्तर की परीक्षा है जो सभी स्ट्रीम (ललित कला को छोड़कर) के छात्रों के लिए खुली है जिन्होंने कक्षा 12 पास कर ली है।

सीए बनने के लिए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा पास करनी होती है। इसके बाद उम्मीदवार आईसीएआई से मान्यता प्राप्त चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जाते हैं। सीए बनने के बाद आपके लिए करियर के बड़े विकल्प खुल जाते हैं-

बिग 4 के काम करने का अवसर

चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए सबसे बड़ी कंपनियां EY, PWC, Deloitte और KPMG हैं, जिन्हें बिग 4 कहा जाता है। बिग 4 कंपनियां हर साल नए और अनुभवी सीए की भर्ती करते हैं। यहां अच्छा वेतन और बेहतर अवसर मिलते हैं।

आईटी उद्योग में नौकरी का मौका

इसके अलावा टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस जैसी बड़ी आईटी कंपनियां भी चार्टर्ड अकाउंटेंट को नौकरी पर रखती हैं। यहां काम का बोझ कम है और वेतन आकर्षक है। फ्रेशर्स और अनुभवी दोनों के लिए अवसर हैं।

सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियां

बीएसएनएल, ओएनजीसी, बीएचईएल, गेल जैसी सरकारी कंपनियां हर साल कैंपस प्लेसमेंट के जरिए फ्रेशर्स सीए को हायर करती हैं। ये कंपनियां 55%-60% अंक पाने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता देती हैं।

शिक्षक के रूप में करें काम

सीए रिजल्ट के बाद व्यक्ति द्वारा शिक्षक का पेशा भी अपनाया जा सकता है। उम्मीदवार अपना खुद का कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं या बड़े संस्थानों में पढ़ा सकते हैं। यह पेशा ज्ञान और लगन के साथ बेहतर परिणाम देता है।

सीए फर्म में कर सकते हैं काम

चार्टर्ड अकाउंटेंट अपनी खुद की सीए फर्म खोल सकते हैं या किसी बड़ी फर्म में काम कर सकते हैं। शुरुआती करियर में अनुभव और कौशल हासिल करने का यह एक अच्छा अवसर है। इसमें वेतन 3-8 लाख प्रति वर्ष है।

Also readCA Foundation Admit Card 2025: सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड जनवरी 2025 सत्र के लिए eservices.icai.org पर जारी

CA Result Nov 2024: सीए करने के बाद कितनी मिलेगी सैलरी?

सीए फाइनल रैंक धारकों को एमएनसी, निजी और राष्ट्रीय बैंकों में प्रति वर्ष औसतन 15-25 लाख रुपये का पैकेज मिलता है। पहले प्रयास में परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को प्रति वर्ष औसतन 11-15 लाख रुपये का वेतन दिया जाता है।

वहीं, नए सीए (फ्रेशर्स) को 6-9 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिलता है। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में कुछ विशिष्ट कंपनियों द्वारा सीए व्यक्तियों को दिए जाने वाले औसत वेतन का विवरण देख सकते हैं-

कंपनी का नामवेतन (लाख प्रति वर्ष)
एसबीआई बैंक6-17
टाटा कंपनी10-22
आईटीसी10-25
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड10-36
आईसीआईसीआई बैंक11-27
भारती एयरटेल12-22
आदित्य बिड़ला सन लाइफ13-28
डेलॉइट14-35
केपीएमजी14-32
रिलायंस इंडस्ट्रीज25-45

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications