Santosh Kumar | December 16, 2024 | 04:53 PM IST | 2 mins read
यूपी पुलिस रेडियो कैडर हेड ऑपरेटर/हेड ऑपरेटर (मैकेनिक) 2022 भर्ती के लिए परीक्षा 30 जनवरी को आयोजित की गई थी।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) द्वारा आयोजित यूपी पुलिस रेडियो कैडर हेड ऑपरेटर/हेड ऑपरेटर (मैकेनिक) 2022 परीक्षा के परिणाम का इंतजार हर गुजरते दिन के साथ लंबा होता जा रहा है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अब भर्ती बोर्ड से पूछ रहे हैं कि यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर का रिजल्ट कब आएगा? अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
यूपी पुलिस रेडियो कैडर हेड ऑपरेटर/हेड ऑपरेटर (मैकेनिक) 2022 भर्ती के लिए आवेदन 20 जनवरी 2022 से शुरू होकर 15 मार्च 2022 तक चले थे। इसके बाद बोर्ड की ओर से इसी साल 30 जनवरी को परीक्षा आयोजित की गई थी।
यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर रिजल्ट में देरी से अभ्यर्थी परेशान हैं। बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट पर कोई अपडेट नहीं दिया है, जिस पर एक अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा कि क्या भर्ती बोर्ड इस भर्ती को भूल गया है?
अभ्यर्थी ने लिखा कि कुछ भर्तियों के लिए साल में दो बार परीक्षा होती है और जल्द भी आ जाता है जबकि इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 3 साल पहले आया, परीक्षा 2 साल बाद हुई और परिणाम 1 साल बाद भी घोषित नहीं किया गया है।
एक्स यूजर (@NavviOns) द्वारा किए गए इस पोस्ट को कई एक्स यूजर्स ने रीपोस्ट और लाइक किया है। बता दें कि यूपीपीआरपीबी ने 26 जून को आधिकारिक पोर्टल पर परीक्षा की संशोधित प्रोविजनल आंसर की जारी की थी।
जारी अधिसूचना के अनुसार, यूपीपीआरपीबी ने 936 पदों के लिए यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर परीक्षा 2022 आयोजित की थी। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर का रिजल्ट जारी नहीं किया है।
यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने लॉगिन क्रेडेंशियल से आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट से जुड़ी जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें।