Saurabh Pandey | December 16, 2024 | 09:19 AM IST | 1 min read
यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करना होगा, जो विभाग द्वारा 15 दिसंबर 2024 को आधिकारिक यूपीपीआरपीबी वेबसाइट पर जारी किया गया है।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार अब अपना पीएसटी/डीवी प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी पुलिस कांस्टेबल शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी)/दस्तावेज सत्यापन (डीवी) एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी जन्मतिथि और पंजीकरण संख्या दर्ज करनी होगी।
यूपीपीआरपीबी ओएमआर-आधारित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिए 26 दिसंबर 2024 को शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी)/दस्तावेज सत्यापन (डीवी) आयोजित करेगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करना होगा, जो विभाग द्वारा 15 दिसंबर 2024 को आधिकारिक यूपीपीआरपीबी वेबसाइट पर जारी किया गया है। इसके बिना अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र कक्ष में प्रवेश करने की सख्त मनाही है।
यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई होती है, तो वह हेल्पलाइन नम्बर-8867786192 पर सम्पर्क कर सकता है।
बता दें यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी। जबकि रिजल्ट 21 नवंबर को घोषित किए गए थे। लिखित परीक्षा के आधार पर फिजिकल टेस्ट के लिए कुल 1,74,316 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। डीवी, पीएसटी में सफल होने वाले उम्मीदवार उम्मीदवारों को ही कांस्टेबल भर्ती के लिए पात्र माना जाएगा।