SSC MTS Result 2024: एसएससी एमटीएस, हवलदार रिजल्ट ssc.gov.in पर होगा जारी, जानें डाउनलोड प्रक्रिया

Saurabh Pandey | December 16, 2024 | 08:06 AM IST | 1 min read

एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 29 नवंबर, 2024 को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर, 2024 तक थी।

एसएससी एमटीएस स्कोरकार्ड 2024 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, कुल अंक, रैंक, अन्य विवरण शामिल होंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसएससी एमटीएस स्कोरकार्ड 2024 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, कुल अंक, रैंक, अन्य विवरण शामिल होंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी जल्द ही मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2024 का रिजल्ट जारी करेगा। एसएससी एमटीएस लिखित परीक्षा के लिए जो उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

हालांकि आयोग की ओर से नतीजों की तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है। पिछले रुझानों के अनुसार, आयोग परीक्षा की अंतिम तिथि के एक महीने के भीतर परिणाम घोषित करता है। एसएससी एमटीएस स्कोरकार्ड 2024 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, कुल अंक, रैंक, अन्य विवरण शामिल होंगे।

SSC MTS Result 2024: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाएं।
  • एसएससी एमटीएस स्कोरकार्ड 2024 पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • एसएससी एमटीएस स्कोरकार्ड 2024 पीडीएफ डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।
  • एसएससी एमटीएस स्कोरकार्ड 2024 पीडीएफ सेव करें और इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

SSC MTS Result 2024: पीईटी-पीएमटी

एसएससी एमटीएस परीक्षा 2024 में पात्र उम्मीदवार अब फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (पीईटी) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) के लिए उपस्थित होंगे। पीईटी/पीएमटी केवल हवलदार पद के लिए आयोजित की जाएगी। पीईटी में 1,600 मीटर पैदल चलना और 8 किलोमीटर साइकिल चलाना शामिल है।

Also read SSC GD Results 2024: एसएससी कांस्टेबल जीडी रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, जानें मेरिट लिस्ट, कटऑफ

SSC GD Result 2024: एसएससी जीडी रिजल्ट जारी

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जीडी कांस्टेबल फाइनल परीक्षा रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार जीडी कांस्टेबल फाइनल परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2024 के साथ, फाइनल मेरिट सूची और कट ऑफ जारी कर दी गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications