एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 29 नवंबर, 2024 को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर, 2024 तक थी।
Saurabh Pandey | December 16, 2024 | 08:06 AM IST
नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी जल्द ही मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2024 का रिजल्ट जारी करेगा। एसएससी एमटीएस लिखित परीक्षा के लिए जो उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
हालांकि आयोग की ओर से नतीजों की तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है। पिछले रुझानों के अनुसार, आयोग परीक्षा की अंतिम तिथि के एक महीने के भीतर परिणाम घोषित करता है। एसएससी एमटीएस स्कोरकार्ड 2024 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, कुल अंक, रैंक, अन्य विवरण शामिल होंगे।
एसएससी एमटीएस परीक्षा 2024 में पात्र उम्मीदवार अब फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (पीईटी) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) के लिए उपस्थित होंगे। पीईटी/पीएमटी केवल हवलदार पद के लिए आयोजित की जाएगी। पीईटी में 1,600 मीटर पैदल चलना और 8 किलोमीटर साइकिल चलाना शामिल है।
Also read SSC GD Results 2024: एसएससी कांस्टेबल जीडी रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, जानें मेरिट लिस्ट, कटऑफ
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जीडी कांस्टेबल फाइनल परीक्षा रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार जीडी कांस्टेबल फाइनल परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2024 के साथ, फाइनल मेरिट सूची और कट ऑफ जारी कर दी गई है।