Abhay Pratap Singh | December 15, 2024 | 04:01 PM IST | 2 mins read
एनआईएसीएल असिस्टेंट भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और क्षेत्रीय भाषा परीक्षा आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। एनआईएसीएल असिस्टेंट 2024 भर्ती प्रक्रिया के तहत इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 दिसंबर, 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदक के पास स्नातक की डिग्री और आवेदन करने वाले स्थान से संबंधित क्षेत्रीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए। एनआईएसीएल भर्ती 2024 के तहत आवेदन की आखिरी तिथि 1 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है। एनआईएसीएल असिस्टेंट भर्ती 2024 के माध्यम से न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में सहायक के 500 पद भरे जाएंगे।
एनआईएसीएल सहायक भर्ती 2024 के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए इंटीमेशन चार्ज 100 रुपये तथा अन्य वर्ग के लिए फीस के साथ इंटीमेशन चार्ज 850 रुपये है।
सहायक भर्ती के तहत उम्मीदवारों के चयन के लिए न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और रीजनल लैंग्वेज एग्जाम आयोजित की जाएगी। एनआईएसीएल असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम में सफल उम्मीदवार ही भर्ती के लिए आयोजित अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा और क्षेत्रीय भाषा परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम डेट से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 40,000 रुपये का वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिसूचना की जांच कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आवेदन फॉर्म भर सकेंगे: