CISF Constable PET Admit Card 2024: सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर पीईटी/डीवी शेड्यूल जारी, एडमिट कार्ड कल

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पीईटी/पीएसटी/डीवी 24 दिसंबर, 2024 से 20 जनवरी, 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर पीईटी एडमिट कार्ड 16 दिसंबर, 2024 से डाउनलोड कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर पीईटी एडमिट कार्ड 16 दिसंबर, 2024 से डाउनलोड कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | December 15, 2024 | 01:44 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने सीआईएसएफ कांस्टेबल (फायर) भर्ती 2024 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और दस्तावेज सत्यापन (DV) का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 पीईटी शेड्यूल cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पीईटी/ पीएसटी/ डीवी का आयोजन 24 दिसंबर, 2024 से 20 जनवरी, 2025 तक देश भर के 35 केंद्रों पर किया जाएगा। सीआईएसएफ द्वारा कांस्टेबल भर्ती पीईटी/ डीवी एडमिट कार्ड कल यानी 16 दिसंबर, 2024 से सीआईएसएफ की वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

अधिसूचना के अनुसार, “पीईटी/पीएसटी/डीवी के लिए एडमिट कार्ड 16/12/2024 से सीआईएसएफ की वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in/ पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजे जाएंगे।”

Also readUP Police Physical Admit Card 2024: यूपी पुलिस डीवी/पीएसटी एडमिट कार्ड की तिथि घोषित, 26 दिसंबर से परीक्षा

सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती अभियान के तहत कांस्टेबल (फायर) के 1,130 पदों को भरा जाएगा। सीआईएसएफ कांस्टेबल (फायर) 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और दस्तावेज सत्यापन (डीवी) शामिल हैं। इसके बाद लिखित परीक्षा (ओएमआर/ ओबीटी) और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)/ समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (आरएमई) शामिल है।

सीआईएसएफ कांस्टेबल पीईटी 2024 एडमिट कार्ड लिंक सक्रिय होने पर हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

CISF Constable Fire Admit Card 2024: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, कांस्टेबल फायर पीईटी/डीवी/पीएसटी एडमिट कार्ड 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications