Police Verification: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को पीएससी/पीएमटी, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के गुजरना होगा।
Abhay Pratap Singh | November 16, 2024 | 06:46 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित किए जाएंगे। यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर यूपी पुलिस का रिजल्ट 2024 की जांच कर सकेंगे।
एचटी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, UPPRPB के चेयरमैन राजीव कृष्ण ने बताया कि, “हम पहले से ही ओएमआर शीट के मूल्यांकन की प्रक्रिया में हैं, इसलिए भर्ती प्रक्रिया के दूसरे दौर के लिए लिखित परीक्षा का रिजल्ट नवंबर के तीसरे सप्ताह तक जारी किया जा सकता है, जिसका विवरण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किया जाएगा।”
बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट के साथ यूपी पुलिस कट ऑफ 2024 की भी घोषणा की जाएगी। यूपी पुलिस भर्ती के माध्यम के प्रदेश में कुल 60,244 रिक्तियां भरी जाएंगी। उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को कई पालियों में आयोजित की गई थी।
उत्तर प्रदेश कांस्टेबल लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को चयन के अगले दौर यानी शारीरिक परीक्षण के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में मुख्य रूप से लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण/शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा को शामिल किया गया है।
बता दें कि, बोर्ड ने महिलाओं के लिए 20 प्रतिशत पद आरक्षित किए हैं। महिला उम्मीदवारों के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 12,049 है, जबकि पुरुष उम्मीदवारों के लिए 48,195 पद हैं। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 48,17,441 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया तथा 34.6 लाख अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके UP Police Constable Result 2024 डाउनलोड कर सकेंगे:
यूपीपीआरपीबी ने ऑफिशियल ‘एक्स’ हैंडल पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि नवंबर के तीसरे सप्ताह में यूपी पुलिस का रिजल्ट आने की उम्मीद है। लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार Careers360 पर बने रहें।
महिला वर्ग के लिए न्यूनतम हाईट 152 सेमी तय की गई है। एसटी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी (up police ka result kab aaega) है।
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम हाइट 168 सेमी होनी चाहिए। साथ ही सीना का माप बिना फुलाए 79 सेमी एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। एससी वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 160 सेमी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस एवं भर्ती बोर्ड आज यानी 16 नवंबर से 22 नवंबर तक किसी भी समय यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 रिजल्ट जारी कर सकता है।
यूपी पुलिस कांस्टेबल रिटेन एग्जाम 23, 24 व 25 अगस्त को करीब 28.91 लाख कैंडिडेट और 30 व 31 अगस्त को 19.26 लाख उम्मीदवारों के उपस्थित होने की उम्मीद (police verification) थी।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा प्रत्येक परीक्षा तिथियों में दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित (sarkari result) की गई थी।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा राज्य के 67 जिलों में बनाए गए 1,174 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की (up police constable result date) गई थी।
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त, 2024 को आयोजित (up police constable result) की गई थी।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम इसी सप्ताह (up police ka result kab a raha hai) घोषित किए जाने की उम्मीद है।
यूपी पुलिस लिखित परीक्षा के परिणाम (up police constable result 2024) के बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT) के लिए बुलाया जाएगा। इन चरणों के लिए शेड्यूल बाद में साझा किया जाएगा।
पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए कुल 48,17,441 अभ्यर्थियों (15 लाख महिला अभ्यर्थियों सहित) ने पंजीकरण कराया, जिनमें से करीब 34.6 लाख अभ्यर्थियों ने (up police admit card) लिखित परीक्षा दी।
यूपी पुलिस रिजल्ट नवंबर 2024 के तीसर सप्ताह में जारी किया जा सकता है। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को यूपी पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट (up police constable result date 2024) पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
यूपी पुलिस का रिजल्ट 2024 में किसी भी समय यूपीपीआरपीबी द्वारा जारी किया जा सकता है। यूपी पुलिस कांस्टेबल परिणाम के साथ मेरिट लिस्ट और कटऑफ अंक भी साझा (up police nominal roll) किए जाएंगे।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम (police 2024 ka result kab aaega) बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर घोषित किया जाएगा।