बीएसईबी ने हाल ही में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए बिहार बोर्ड सेंट-अप परीक्षा 2025 डेटशीट भी जारी कर दी है।
Abhay Pratap Singh | November 16, 2024 | 10:46 AM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन फॉर्म भरने की विंडो जल्द ही बंद कर दी जाएगी। बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com और secondary.biharboardonline.com पर रजिस्ट्रेशन और आवेदन फॉर्म लिंक उपलब्ध है।
आधिकारिक सूचना में बताया गया कि, “इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए छूटे हुए विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम अवसर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन करने हेतु शुल्क का भुगतान उम्मीदवार 21 नवंबर, 2024 तक कर सकते हैं। वहीं, बिहार बोर्ड 12वीं आवेदन पत्र भरने हेतु शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 23 नवंबर, 2024 निर्धारित है।”
इससे पहले, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर थी तथा विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 19 नवंबर, 2024 तय की गई थी। हालांकि, बिहार बोर्ड इंटर, मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन फॉर्म भरने की समय-सीमा एक बार फिर से बढ़ा दी गई है।
बिहार बोर्ड आधिकारिक सूचना के अनुसार, “बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, 2025 के लिए छूटे हुए विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा फॉर्म भरने हेतु समिति द्वारा अंतिम अवसर दिया गया है। इसके तहत शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से वंचित छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विलंब शुल्क के साथ 21 नवंबर, 2024 और विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 23 नवंबर, 2024 तक भर सकेंगे।”
बिहार बोर्ड 12वीं/ 10वीं परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं: