Bihar Police Constable Result 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट csbc.bihar.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

अधिकारियों के अनुसार, 1833387 ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया और 1195101 इसमें शामिल हुए। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, वे पीईटी के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं।

बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा राज्य के 38 जिलों में 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा राज्य के 38 जिलों में 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | November 14, 2024 | 03:36 PM IST

नई दिल्ली : सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स (सीएसबीसी) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार पुलिस कांस्टेबल स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने व्यक्तिगत लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

Bihar Police Constable Result 2024: पीईटी परीक्षा जल्द

अधिकारियों के अनुसार, 1833387 ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया और 1195101 इसमें शामिल हुए। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं वे पीईटी के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं। इसके लिए तारीखें जल्द ही उपलब्ध होंगी।

Bihar Police Constable Result 2024: चार चरणों में होगी भर्ती

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक मानक परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षा

Bihar Police Constable Result 2024: अंतिम चयन सूची

बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट घोषित होने के बाद शारीरिक परीक्षा (PST/PET) की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और फिर अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

Also read Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षक बिना स्कूल गए लगा रहे ऑनलाइन हाजिरी, जिला अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

Bihar Police Constable Result 2024: कोटिवार आरक्षण

आरक्षण कोटिआरक्षण कोटि कोड

सिपाही


सामान्य वर्ग (गैर आरक्षित) (GEN)

1

8556

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)

7

2140

अनुसूचित जाति (SC)

2

3400

अनुसूचित जनजाति (ST)

3

228

अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)

4

3842

पिछड़ा वर्ग (BC) (56 ट्रांसजेन्डर सहित)

5

2570

पिछड़े वर्गों की महिलाएँ (BCW)

6

655

कुल योग

--------------

21,391

Bihar Police Constable 2024: परीक्षा विवरण

बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा राज्य के 38 जिलों में 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के समय से 1.5 घंटे पहले सुबह 10:30 बजे परीक्षा स्थल में प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी। ओएमआर शीट सील होने के बाद उन्हें बाहर जाने की इजाजत दी गई। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर और घड़ियों पर प्रतिबंध लगाया था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications