Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षक बिना स्कूल गए लगा रहे ऑनलाइन हाजिरी, जिला अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिन प्रखंडों में यह शिकायत मिली है, वहां के शिक्षा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

फ्लाई जीपीएस ऐप का इस्तेमाल कर शिक्षक स्कूल जाए बिना ही हाजिरी लगा रहे हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
फ्लाई जीपीएस ऐप का इस्तेमाल कर शिक्षक स्कूल जाए बिना ही हाजिरी लगा रहे हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | November 6, 2024 | 11:35 AM IST

पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए ई-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन हाजिरी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिक्षक स्कूल गए बिना ही ऑनलाइन हाजिरी लगा रहे हैं। इसके लिए शिक्षक एक खास ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिला शिक्षा कार्यालय के ऑनलाइन शिकायत सेल को शिक्षकों द्वारा फर्जी तरीके से हाजिरी लगाने की शिकायत मिली है।

फ्लाई जीपीएस ऐप का इस्तेमाल कर शिक्षक स्कूल जाए बिना ही हाजिरी लगा रहे हैं। इस ऐप से वे अपने मोबाइल पर स्कूल की लोकेशन सेट करते हैं और इसके बाद जीपीएस लोकेशन से छेड़छाड़ कर शिक्षक स्कूल जाए बिना ही इन व आउट कर रहे हैं।

जिले के विभिन्न प्रखंडों में करीब दो हजार शिक्षक लोकेशन से छेड़छाड़ कर ऑनलाइन हाजिरी बना रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिन प्रखंडों में यह शिकायत मिली है, वहां के शिक्षा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Also readBihar Police Constable Result 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जल्द csbc.bihar.gov.in पर होगा जारी

साथ ही दोषी पाए जाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। फर्जी ऑनलाइन हाजिरी रोकने के लिए कुछ शिक्षकों को स्कूल आते-जाते समय स्कूल कैंपस में फोटो खींचकर रियल टाइम में जिला शिक्षा कार्यालय भेजने का निर्देश दिया गया है।

पटना जिले में फर्जी ऑनलाइन हाजिरी की सबसे ज्यादा शिकायतें दानापुर और बिहटा के शिक्षकों की आई हैं। इन दोनों प्रखंडों से 150 से ज्यादा शिक्षकों के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत मिली है। संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications