UP Police Constable Recruitment 2024 अभियान के तहत आयोजित परीक्षा में 48 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी को दो पालियों में होगा।
Press Trust of India | February 18, 2024 | 03:39 PM IST
नई दिल्ली: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में दूसरे के स्थान पर पेपर देने व धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने प्रदेश भर से 122 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी 15 से 17 फरवरी तक की गई है। गिरफ्तार एक आरोपी से पुलिस ने 8 लाख रुपये से अधिक की राशि भी बरामद की है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने कहा कि एटा से 15, मऊ, प्रयागराज व सिद्धार्थनगर से 9-9, गाजीपुर से 8, आजमगढ़ से 7 व गोरखपुर से 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं, जौनपुर से 5, फिरोजाबाद से 4, कौशाम्बी और हाथरस से 3-3, झाँसी, वाराणसी, आगरा व कानपुर से 2-2, जबकि बलिया, देवरिया और बिजनौर से 1-1 आरोपी अरेस्ट किया गया।
डीजीपी कुमार ने आगे बताया कि 17 और 18 फरवरी को आयोजित होने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 48 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के दूसरे दिन डीजीपी ने कदाचार मुक्त परीक्षा के उद्देश्य से राजधानी लखनऊ के दो एग्जाम सेंटरों का निरीक्षण भी किया।
एसटीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चिटों का इस्तेमाल कर रहे थे। कुछ आरोपियों को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ लोग उम्मीदवारों को धोखा देने के आरोप में अरेस्ट हुए हैं।
बलिया जिले की पुलिस ने अपने एक बयान में कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से रुपये लेने के आरोप में सलीम अंसारी को रसड़ा पुलिस स्टेशन टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस द्वारा 8.99 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने कहा कि एटा में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार 15 लोगों से पूछताछ की गई। हालाँकि, अधिकारी ने गिरफ्तार लोगों द्वारा इस्तेमाल की जा रही कार्यप्रणाली पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।