निफ्ट प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी बैचलर ऑफ डिजाइन, बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड बैचलर ऑफ डिजाइन, बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट और मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।
Abhay Pratap Singh | February 18, 2024 | 02:18 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट 2024) एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए उत्तर कुंजी जारी कर दी है। निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2024 में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर आंसर की देख सकते हैं।
निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 5 फरवरी 2024 को देश भर के परीक्षा केंद्रों में किया गया था। एनटीए ने आंसर की जारी करने के साथ ही आपत्ति विंडो भी खोल दी है। उम्मीदवार 19 फरवरी रात 11 बजे तक आंसर की को चुनौती दे सकते हैं।
एनटीए ने जारी नोटिफिकेशन में बताया कि निफ्ट 2024 आंसर की को चुनौती देने के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क देना होगा। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। चुनौती के लिए शुल्क किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बताया गया कि यदि उम्मीदवार द्वारा की गई चुनौती सही पाई जाती है, तो उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा। संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर एनटीए परिणाम तैयार करेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा मार्च माह में निफ्ट 2024 परिणाम घोषित किया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर निफ्ट 2024 प्रोविजनल आंसर की में आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं:
निफ्ट 2024 प्रवेश परीक्षा यूपी के लखनऊ, वाराणसी व दिल्ली एनसीआर सहित देश भर के 60 शहरों में आयोजित की गई थी। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के तहत फैशन पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी निफ्ट प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं।
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा निकाली गई राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार ग्रेजुएशन होना चाहिए। एमपीपीएससी एसएफएस एग्जाम 2024 के लिए एडमिट कार्ड अप्रैल 2024 को जारी होगा।
Abhay Pratap Singh