UP Police Final Answer Key 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल फाइनल आंसर की uppbpb.gov.in पर जारी, रिजल्ट का इंतजार

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड अब किसी भी समय रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट के साथ यूपी पुलिस कांस्टेबल मेरिट लिस्ट भी जारी होगी। जिसे पास करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड अब किसी भी समय रिजल्ट जारी कर सकता है। (प्रतीकात्मक- शटरस्टॉक)
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड अब किसी भी समय रिजल्ट जारी कर सकता है। (प्रतीकात्मक- शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | October 30, 2024 | 03:54 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर फाइनल आंसर-की चेक कर सकते हैं। फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद अब रिजल्ट भी किसी समय जारी हो सकता है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की गई थी। जिसके बाद पुलिस भर्ती बोर्ड ने प्रोविजनल आंसर की जारी थी। वहीं अब उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों का समाधान करने के बाद फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है।

UP Police Constable Final Answer Key: आंसर की डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
  • अब नोटिस सेक्शन पर जाएं।
  • इसके बाद अंतिम उत्तर कुंजी लिंक देखें।
  • यूपी पुलिस कांस्टेबल अंतिम उत्तर कुंजी से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने से आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • अब आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • यूपी पुलिस कांस्टेबल अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड करें।

UP Police Constable Result: मेरिट लिस्ट भी होगी जारी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड अब किसी भी समय रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट के साथ यूपी पुलिस कांस्टेबल मेरिट लिस्ट भी जारी होगी। जिसे पास करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा।

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, चयनित उम्मीदवारों को अगले चरण की प्रक्रिया के लिए भी तैयारी करनी होगी, जिसमें दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण शामिल होगा।

लिखित परीक्षा के बाद क्या?

यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (पीईटी) में शामिल होंगे। पीईटी के लिए, उन्हें एक आईडी, एक पासपोर्ट आकार का फोटो और अपने ई-एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट लाना होगा। परीक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र की आवश्यकता होगी, जो मेल द्वारा नहीं भेजा जाएगा-उम्मीदवारों को इसे स्वयं डाउनलोड करना होगा।

Also read Coal India Recruitment 2024: कोल इंडिया मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती पंजीकरण Coalindia.in पर शुरू, ऐसे करें आवेदन

UP Police Final Answer Key 2024: पीईटी पात्रता

  • ऊंचाई (पुरुष)- सामान्य, ओबीसी और एससी श्रेणियों के लिए न्यूनतम 168 सेमी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 160 सेमी।
  • सीना - सामान्य, ओबीसी और एससी उम्मीदवारों के लिए, छाती का माप कम से कम 79 सेमी बिना फुलाए और 84 सेमी होना चाहिए। एसटी उम्मीदवारों के लिए यह 77 सेमी बिना फुलाए और 82 सेमी फुला हुआ होना चाहिए।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications