Coal India Recruitment 2024: कोल इंडिया मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती पंजीकरण Coalindia.in पर शुरू, ऐसे करें आवेदन

कोल इंडिया मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2024 में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होता है। (आधिकारिक वेबसाइट)
मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2024 में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होता है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | October 29, 2024 | 10:58 AM IST

नई दिल्ली : कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने विभिन्न इंजीनियरिंग क्षेत्रों में 649 मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आज यानी 29 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट Coalindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर है।

कोल इंडिया मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Coal India Recruitment 2024: रिक्तियों की संख्या

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य खनन इंजीनियरिंग के लिए 263 रिक्तियां, सिविल इंजीनियरिंग के लिए 91, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 102, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 104, सिस्टम इंजीनियरिंग के लिए 41 और इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार के लिए 39 रिक्तियों सहित कुल 640 रिक्तियों को भरना है।

Coal India Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

कोल इंडिया मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बी.टेक/बीई किया होना चाहिए या पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास वैध GATE 2024 स्कोर होना चाहिए।

  • खनन/सिविल/इलेक्ट्रिकल - उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ संबंधित इंजीनियरिंग अनुशासन में डिग्री होनी चाहिए।
  • सिस्टम - कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी में बीई/बी.टेक/बी.एससी (इंजीनियरिंग) में मान्यता प्राप्त प्रथम श्रेणी की डिग्री या एमसीए के साथ कोई प्रथम श्रेणी की डिग्री।
  • ई एंड टी - न्यूनतम 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग की संबंधित शाखा में बीई/ बी.टेक/ बी.एससी (इंजीनियरिंग) होना चाहिए।

Coal India Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

सामान्य / ओबीसी (क्रीमी लेयर और नॉन-क्रीमी लेयर) / ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को जीएसटी सहित 1,180 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / कोल इंडिया लिमिटेड के कर्मचारी और इसके सहायक कंपनियों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

Coal India Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया

  • कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट Coalindia.in पर जाएं।
  • होमपेज पर करियर सेक्शन में जाएं और मैनेजमेंट ट्रेनी रिक्रूटमेंट 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब सभी आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म को सेव करें और प्रिंटआउट लें।

Also read UP Police Constable Result 2024: दिवाली तक जारी हो सकता है यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट

Coal India Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों में मैनेजमेंट ट्रेनी भूमिकाओं के लिए चयन ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 में उम्मीदवार के स्कोर पर आधारित है। कोल इंडिया लिमिटेड GATE स्कोर के आधार पर अनुशासन और श्रेणी के आधार पर एक मेरिट सूची संकलित करेगा। शॉर्टलिस्ट किए गए व्यक्तियों का मेडिकल टेस्ट होगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications