UP Police Exam Paper Leak: यूपी पुलिस परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ की धरपकड़ जारी, अब तक 244 गिरफ्तार

राज्य में परीक्षाओं में गड़बड़ी की कोशिश कर रहे उपद्रवी तत्वों की धरपकड़ जारी है। बोर्ड ने इसके लिए 15 फरवरी को जिला पुलिस और एसटीएफ द्वारा अभियान चलाया है।

यूपी पुलिस परीक्षा पेपर लीक मामले में 244 गिरफ्तार (फ्रीपिक)
यूपी पुलिस परीक्षा पेपर लीक मामले में 244 गिरफ्तार (फ्रीपिक)

Santosh Kumar | February 19, 2024 | 10:45 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) द्वारा आयोजित यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पेपर लीक मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में परीक्षाओं में गड़बड़ी की कोशिश कर रहे उपद्रवी तत्वों की धरपकड़ जारी है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस मामले में जिला पुलिस और एसटीएफ अब तक 244 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि बोर्ड ने नकलमुक्त परीक्षा कराने के उद्देश्य से 15 फरवरी को जिला पुलिस और एसटीएफ द्वारा अभियान चलाया है।

15 से 18 फरवरी की शाम 6 बजे तक चलने वाले इस अभियान पर अब पुलिस मुख्यालय की ओर से बयान जारी किया गया है। यूपी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने कहा, "गिरफ्तार या हिरासत में लिए गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अनुचित साधनों के इस्तेमाल में शामिल लोगों और गिरोहों को पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

Also readUP Police Constable Exam: यूपी पुलिस परीक्षा पेपर लीक षड्यंत्र का पर्दाफाश, एसटीएफ ने 15 ठगों को किया अरेस्ट

डीजीपी कुमार ने कहा कि ज्यादातर गिरफ्तारियां नापाक मंसूबों को अंजाम देने से पहले ही कर ली गईं, जिससे परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हूई। आपको बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा राज्य के 75 जिलों के 2377 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

परीक्षा के लिए हर जिले के अलावा भर्ती बोर्ड मुख्यालय में भी दो कंट्रोल रूम बनाए गए, ताकि केंद्रों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सके। इसके बावजूद राज्य के कुछ ठगों और अराजक तत्वों द्वारा परीक्षा की शुचिता को भंग करने का प्रयास किया गया।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications