RRB ALP Recruitment 2024: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट आवेदन की आज आखिरी तारीख, rrbcdg.gov.in से करें अप्लाई

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा तीन चरणों में होगी। पहला चरण जारी कार्यक्रम के अनुसार जून से अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा।

आरआरबी एएलपी के लिए आज करें आवेदन (फ्रीपिक)
आरआरबी एएलपी के लिए आज करें आवेदन (फ्रीपिक)

Santosh Kumar | February 19, 2024 | 09:36 AM IST

नई दिल्ली: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन विंडो आज यानी 19 फरवरी को बंद होने जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जारी शेड्यूल के मुताबिक पहले चरण की परीक्षा जून से अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी।

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा तीन चरणों में होगी। पहला चरण सीबीटी 1 मोड में जून से अगस्त के बीच होगा, सीबीटी 2 का आयोजन सितंबर में होगा। और तीसरे चरण में एप्टीट्यूड टेस्ट नवंबर में होगा। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ये परीक्षा तिथियां अस्थायी हैं। सटीक तारीख की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर जाना होगा।

RRB ALP Eligibility Criteria: आरआरबी एएलपी योग्यता

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के तहत 5696 पद भरे जाएंगे। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो, उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए साथ ही फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट / मेंटेनेंस मैकेनिक, और मैकेनिक ट्रेड में मैट्रिकुलेशन / एसएसएलसी प्लस आईटीआई प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।

Also readRRB Recruitment 2024: रेलवे में टेक्नीशियन के 9000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 9 मार्च से आवेदन

RRB ALP Age Limit: आरआरबी एएलपी आयु सीमा

असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है जबकि एससी, एसटी, शारीरिक विकलांगता और सभी श्रेणियों की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।

RRB ALP Recruitment 2024: आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार Railway Assistant Loco Pilot Exam के लिए नीचे दिए गए चरणों की मदद से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

  • आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
  • स्क्रोल करके नीचे, 'RRB ALP Recruitment 2024' लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी जानकारी दर्ज करें और खुद को रजिस्टर करें।
  • प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों की स्कैन की गई कॉपियों को अपलोड करें।
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करके आवेदन पत्र की प्रति डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications