Alok Mishra | October 5, 2023 | 12:09 PM IST | 1 min read
यूपी नीट पीजी 2023 काउंसलिंग: उम्मीदवार आज रात 11 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर अपने विकल्प ऑनलाइन भर सकते हैं।
Check your admission chances in the MD/MS/DNB courses in the Govt & Private colleges
Use Nowनई दिल्ली: चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीएमईटी) ने यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2023 मॉप-अप राउंड के लिए कार्यक्रम में संशोधन किया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार पीजी के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा ( NEET PG) काउंसलिंग 2023 मॉप-अप राउंड चॉइस-फिलिंग की विंडो आज आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in बंद होगी।
निदेशालय ने यह निर्णय इसलिए लिया क्योंकि कई उम्मीदवारों ने शिकायत की थी कि भुगतान कर दिए जाने के बाद भी सिक्योरिटी डिपॉजिट और पंजीकरण शुल्क की भुगतान पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ जिसके चलते वे विकल्प भरने की प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके।
आवेदकों को 4 अक्टूबर तक सुरक्षा जमा और आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अनुमति दी गई थी। इससे पहले, मॉप-अप राउंड के लिए विकल्प भरने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर थी। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, मॉप-अप के लिए सीट आवंटन परिणाम यूपी नीट पीजी काउंसलिंग का राउंड कल घोषित किया जाएगा। मॉप-अप राउंड के लिए आवेदन करने के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों को 2,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क जमा करना है। सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए सुरक्षा राशि 30,000 रुपये है, जबकि उम्मीदवारों को निजी मेडिकल कॉलेज सीटों के लिए 2,00,000 रुपये और निजी डेंटल कॉलेजों के लिए 1,00,000 रुपये का भुगतान करना होगा।
ईवेंट | तारीख |
पंजीकरण राशि एवं सिक्योरिटी मनी जमा करने की तिथि | 3-4 अक्टूबर |
ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग | 4-5 अक्टूबर |
सीट आवंटन परिणाम | 6 अक्टूबर |
आवंटन पत्र डाउनलोड करना और प्रवेश लेना | 7, 9 और 10 अक्टूबर |