UP Madarsa Board Result 2024: यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट जल्द होगा जारी, लॉगिन क्रेडेंशियल से कर सकेंगे डाउनलोड

यूपी मदरसा बोर्ड परिणाम 2024 छात्र ऑफिशियल वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 2, 2024 | 05:10 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड (यूपीएमईबी) द्वारा मोलवी, मुंशी, कामिल, आलिम और फाजिल के लिए यूपी मदरसा बोर्ड 2024 परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा। यूपी मदरसा बोर्ड एग्जाम 2024 में उपस्थित हुए छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर दर्ज कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

यूपी मदरसा बोर्ड परिणाम 2024 छात्र ऑफिशियल वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। मोलवी/ मुंशी (सेकेंडरी), कामिल, आलिम (सीनियर सेकेंडरी) और फाजिल के लिए यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा 13 से 21 फरवरी तक उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई थी।

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा यूपी मदरसा बोर्ड 2024 रिजल्ट विंडो एक्टिव कर दिया गया है। यूपी मदरसा बोर्ड परिणाम 2024 में प्राप्त अंकों के साथ-साथ शाखा का नाम, रोल नंबर, अपना नाम, माता-पिता का नाम, विषयवार अंक, कुल अंक, परिणाम की स्थिति छात्र देख सकेंगे।

Also readUP Madarsa Board Result 2024: यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट विंडो एक्टिव, आसान स्टेप्स से देख सकेंगे परिणाम

लखनऊ मदरसा परिणाम 2024 के पुनर्मूल्यांकन के लिए भी छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कंपार्टमेंट परीक्षा में भी शामिल हो सकते हैं। यूपी बोर्ड मदरसा परिणाम 2024 में सफल छात्र अगली कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे। बता दें कि, पिछले साल, यूपी मदरसा बोर्ड परिणाम 2023 की घोषणा 27 जुलाई को की गई थी।

UP Madarsa Board Result 2024: कैसे जांचें?

सभी शाखाओं के लिए यूपी बोर्ड मदरसा परिणाम 2024 आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जारी किया जाएगा। UPBME परिणाम 2024 की जांच करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाएं।
  • पेज को नीचे स्क्रॉल करें और ‘परीक्षा परिणाम’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘वार्षिक परीक्षा परिणाम 2024’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां छात्र अपनी शाखा का चयन करें।
  • अब, लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
  • यूपी मदरसा बोर्ड परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • यूपी मदरसा बोर्ड लखनऊ रिजल्ट 2024 को डाउनलोड करें।

UP Madarsa Board 2024 Toppers: टॉपर्स पुरस्कार

  • कामिल और फाजिल परीक्षा में टॉप-10 छात्रों को 1 लाख रुपये का चेक, एक टैबलेट, मेडल और एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
  • सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं विशेषकर गणित और विज्ञान में शीर्ष तीन रैंक हासिल करने वाले छात्रों को 51,000 रुपये, एक टैबलेट और प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications