UP ITI Admission 2025: यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए आवेदन scvtup.in पर शुरू, लास्ट डेट 5 जून, जानें फीस, प्रोसेस

आईटीआई की विभिन्न शाखाओं में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय/संस्थान से 8वीं या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

यूपी आईटीआई 2025 आवेदन में कमियों को सुधारने के लिए भी दो दिन का समय दिया जाएगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | May 12, 2025 | 01:32 PM IST

नई दिल्ली: स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एससीवीटी), लखनऊ ने उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी संस्थानों में आईटीआई कोर्स में एडमिशन के लिए आज (12 मई) से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। एडमिशन के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in या scvtup.in/scvt2025 पर जाकर यूपी आईटीआई 2025 आवेदन पत्र भर सकते हैं। यूपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 जून 2025 तय की गई है।

यूपी आईटीआई 2025 के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी वर्ग के छात्रों को 250 रुपये फीस देनी होगी. वहीं एससी और एसटी वर्ग के छात्रों के लिए फीस 150 रुपये रखी गई है। यह फीस ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

आवेदन करते समय, उम्मीदवार को हाल की डिजिटल या स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। यह तस्वीर और हस्ताक्षर और जेपीजी या जेपीईजी प्रारूप में होना चाहिए और इसका आकार 50 KB से अधिक नहीं होना चाहिए।

UP ITI Admission 2025: पात्रता मानदंड, आयु सीमा

आईटीआई की विभिन्न शाखाओं में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय/संस्थान से कक्षा 8वीं या 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

इसका मतलब है कि अभ्यर्थी का जन्म 31 जुलाई 2011 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। न्यूनतम आयु में किसी भी छात्र को कोई छूट नहीं दी जाएगी। यूपी आईटीआई 2025 के लिए आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी अपने फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

Also read Bihar ITI Online Form 2025: बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा रजिस्ट्रेशन की तिथि 17 मई तक बढ़ी, एग्जाम डेट रिवाइज्ड

UP ITI Admission 2025: यूपी आईटीआई आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से यूपी आईटीआई 2025 प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, यूपी आईटीआई 2025 प्रवेश फॉर्म पर क्लिक करें।
  • यहां पेज पर 'ऑनलाइन आंवेदन करें' विकल्प पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर पंजीकरण करें और यूपी आईटीआई फॉर्म भरें।
  • सबमिट करने से पहले विवरण जांचें और शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में यूपी आईटीआई 2025 प्रवेश फॉर्म कर प्रिंटआउट लें लें।

आईटीआई 2025 प्रवेश के संबंध में अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500 या +91 7897992063 पर संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक (केवल कार्य दिवसों में) है।

अगर आप ईमेल के जरिए संपर्क करना चाहते हैं तो help@admissionscvtup.in पर मेल भेज सकते हैं। इसके अलावा किसी भी अन्य जानकारी के लिए 0522-2336115 पर कॉल करें या वॉट्सऐप नंबर +91 9628372929 पर मैसेज करें।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]