UP ITI Admission 2025: यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए आवेदन scvtup.in पर शुरू, लास्ट डेट 5 जून, जानें फीस, प्रोसेस
Santosh Kumar | May 12, 2025 | 01:32 PM IST | 2 mins read
आईटीआई की विभिन्न शाखाओं में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय/संस्थान से 8वीं या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
नई दिल्ली: स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एससीवीटी), लखनऊ ने उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी संस्थानों में आईटीआई कोर्स में एडमिशन के लिए आज (12 मई) से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। एडमिशन के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in या scvtup.in/scvt2025 पर जाकर यूपी आईटीआई 2025 आवेदन पत्र भर सकते हैं। यूपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 जून 2025 तय की गई है।
यूपी आईटीआई 2025 के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी वर्ग के छात्रों को 250 रुपये फीस देनी होगी. वहीं एससी और एसटी वर्ग के छात्रों के लिए फीस 150 रुपये रखी गई है। यह फीस ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
आवेदन करते समय, उम्मीदवार को हाल की डिजिटल या स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। यह तस्वीर और हस्ताक्षर और जेपीजी या जेपीईजी प्रारूप में होना चाहिए और इसका आकार 50 KB से अधिक नहीं होना चाहिए।
UP ITI Admission 2025: पात्रता मानदंड, आयु सीमा
आईटीआई की विभिन्न शाखाओं में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय/संस्थान से कक्षा 8वीं या 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
इसका मतलब है कि अभ्यर्थी का जन्म 31 जुलाई 2011 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। न्यूनतम आयु में किसी भी छात्र को कोई छूट नहीं दी जाएगी। यूपी आईटीआई 2025 के लिए आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी अपने फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
UP ITI Admission 2025: यूपी आईटीआई आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से यूपी आईटीआई 2025 प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in पर जाएं।
- होमपेज पर, यूपी आईटीआई 2025 प्रवेश फॉर्म पर क्लिक करें।
- यहां पेज पर 'ऑनलाइन आंवेदन करें' विकल्प पर क्लिक करें।
- पोर्टल पर पंजीकरण करें और यूपी आईटीआई फॉर्म भरें।
- सबमिट करने से पहले विवरण जांचें और शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में यूपी आईटीआई 2025 प्रवेश फॉर्म कर प्रिंटआउट लें लें।
आईटीआई 2025 प्रवेश के संबंध में अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500 या +91 7897992063 पर संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक (केवल कार्य दिवसों में) है।
अगर आप ईमेल के जरिए संपर्क करना चाहते हैं तो help@admissionscvtup.in पर मेल भेज सकते हैं। इसके अलावा किसी भी अन्य जानकारी के लिए 0522-2336115 पर कॉल करें या वॉट्सऐप नंबर +91 9628372929 पर मैसेज करें।
अगली खबर
]Delhi News: दिल्ली पुलिस ने स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को शिक्षा प्रणाली से जोड़ने के लिए ‘नयी दिशा’ पहल शुरू की
इस पहल के तहत पुलिस कर्मी उनके घर जाकर बच्चों एवं उनके परिवार से सीधे संपर्क कर रहे हैं ताकि स्कूल छोड़ने के कारणों का पता लगाया जा सके और उन्हें फिर से अपनी शिक्षा शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा