बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है। बिहार आईटीआई कैट प्रवेश परीक्षा अब 15 जून को निर्धारित की गई है।
Santosh Kumar | April 28, 2025 | 10:45 PM IST
नई दिल्ली: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा (आईटीआई कैट) 2025 के लिए आवेदन की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in के जरिए 17 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले बिहार आईटीआई कैट 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल थी।
बीसीईसीईबी ने बिहार आईटीआई कैट प्रवेश परीक्षा की तिथि में एक बार फिर बदलाव किया है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। बिहार आईटीआई कैट प्रवेश परीक्षा अब 15 जून को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा ऑफ़लाइन (ओएमआर-आधारित) प्रारूप में आयोजित की जाएगी जिसमें गणित, विज्ञान और सामान्य ज्ञान से 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी और इस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
बिहार आईटीआई एडमिशन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 1 अगस्त 2025 तक न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए, जबकि कुछ ट्रेडों (जैसे मैकेनिक ट्रैक्टर और मोटर वाहन मैकेनिक) के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष है।
इस परीक्षा के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है। उम्मीदवारों के पास बिहार का वैध निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों को बिहार सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षण का लाभ मिलेगा।
एडमिशन मेरिट के आधार पर होगा और इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट घोषित होने के बाद काउंसलिंग और सीट आवंटन के लिए बुलाया जाएगा। बिहार आईटीआई से जुड़ी तिथियां नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं-
इवेंट | डेट |
---|---|
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि | 17.05.2025 |
भुगतान की अंतिम तिथि | 18.05.2025 |
आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन सुधार की तिथि | 19.05.2025 से 20.05.2025 |
ऑनलाइन एडमिट कार्ड अपलोड करने की तिथि | 05.06.2025 |
प्रस्तावित परीक्षा तिथि | 15.06.2025 |
जारी नोटिस के अनुसार यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा 18 मई तक भरे गए आवेदन में कोई गलती हो जाती है तो वह निर्धारित समय के अनुसार अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकता है। इसके बाद सुधार के लिए कोई अन्य अवसर नहीं दिया जाएगा।